भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल तीसरे वनडे से हुए बाहर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में भी नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें सिर्फ तीसरे वनडे के लिए (फिट होने की स्थिति में) चुना था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
NCA में रिहैब कर रहे हैं अक्षर
क्रिकबज के मुताबिक, अक्षर इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं।
वह एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया है और विश्व कप की टीम में चुने जाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।
ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर विश्व कप तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर लेंगे।
आराम
गिल और शार्दुल को दिया जाएगा आराम
तीसरे वनडे से भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी राजकोट नहीं जाएंगे और सीधे भारतीय दल से गुवाहटी में मिलेंगे।
बता दें कि 30 सितंबर को गुवाहटी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप से पहले अभ्यास मैच खेलना है।
इसके बाद भारत 3 अक्टूबर को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगा।
वापसी
तीसरे वनडे में होगी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी
सीरीज के शुरुआती 2 वनडे से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया था। अब तीसरे वनडे में ये प्रमुख खिलाड़ी वापसी करेंगे।
इनके अलावा जसप्रीत बुमराह के भी मैच में खेलने की उम्मीद है। बता दें कि बुमराह ने सीरीज के पहले मैच में हिस्सा लिया था और सीरीज के दूसरे मैच से उन्हें ब्रेक दिया था। उनकी गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा खेलते हुए नजर आए थे।
सीरीज
भारत ने सीरीज में बनाई हुई है अजेय बढ़त
भारत ने 3 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है।
बीते रविवार (24 सितंबर) को भारत ने इंदौर होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 99 रन से हराया था।
इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
ये दोनों मैच भारत ने केएल राहुल के नेतृत्व में खेले थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत ने अब तक इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में भारत के पास तीसरे मैच को जीतते हुए सीरीज को 3-0 से जीतने का शानदार मौका होगा।