पहला वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत की ओर से शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए। टीम की ओर से डेविड वार्नर (52) ने अर्धशतक जमाया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 281 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। भारत की ओर से गिल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
सलामी बल्लेबाजों गिल-गायकवाड़ ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। 9 रन के अंतराल में ही भारत के 3 विकेट गिर गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद श्रेयस अय्यर (3) और ईशान किशन (18) भी चलते बने। इसके बाद 5वें विकेट के लिए केएल राहुल (58*) और सूर्यकुमार यादव (50) ने 80 रन की साझेदारी कर जीत की औपचारिकता पूरी की।
गिल ने जमाया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक
गिल ने अपने बल्लेबाजी कौशल का एक बार फिर बेहतर नमूना पेश करते हुए घरेलू मैदान पर लाजवाब पारी खेली। वनडे क्रिकेट करियर में यह गिल का 9वां अर्धशतक रहा। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ यह गिल की सर्वश्रेष्ठ पारी रही और इस प्रारूप में पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने पारी में 117.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके और 2 आसमानी छक्के जमाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
गिल इस साल वनडे क्रिकेट में 74.93 की प्रभावशाली औसत के साथ 1,124 रन बना चुके हैं। इस साल उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। इस साल अन्य किसी भी बल्लेबाज ने 1,000 रन भी नहीं बनाए हैं।
गायकवाड़ ने जमाया पहला वनडे अर्धशतक
गायकवाड़ को सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी इस सीरीज में खेलने का मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 92.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 71 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी लगाए। यह रुतुराज के वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। यह उनका तीसरा ही वनडे मैच है। गायकवाड़ चीन में आयोजित हो रहे एशियाई खेल में भारतीय टीम की कप्तानी भी करने जा रहे हैं।
राहुल और सूर्यकुमार ने जमाए अर्धशतक
कप्तान राहुल और सूर्यकुमार ने अहम साझेदारी निभाते हुए भारत के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। राहुल ने 92.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। उन्होंने पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया। सूर्यकुमार ने फॉर्म में वापसी करते हुए 102.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।
मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
इस मुकाबले में अनुभवी गेंदबाज शमी ने यादगार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। यह इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। शमी ने 5.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर के स्पैल में 51 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले कपिल देव (1983) और अजीत अगरकर (2004) ने ऐसा किया था।
तीनों प्रारूपों में नंबर-1 बना भारत
भारत इस मुकाबले को जीतने के साथ ही ICC वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर पहुंच गया। अब टीम के 116 रेटिंग अंक हो गए हैं। भारत पहले से ही टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 टीम है।