2019 में भारतीय टीम के टेस्ट में किए गए प्रदर्शन का आंकड़ों में रीव्यू
क्या है खबर?
भारत ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट का अपना अभियान समाप्त कर लिया है।
इस साल के अभियान की समाप्ति बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हराकर भारत ने दमदार तरीके से की है।
भारत ने इस साल की समाप्ति ICC रैंकिंग में नंबर वन टेस्ट टीम और साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर रहते हुए की है।
हम इस साल के भारतीय टीम के प्रदर्शन का आंकड़ों में रीव्यू कर रहे हैं।
सबसे ज़्यादा रन
विराट को पीछे छोड़कर मयंक बने टॉप स्कोरर
लिस्ट की शुरुआत इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों से कर रहे हैं और इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल टॉप पर हैं।
उन्होंने 11 पारियों में 68.54 की औसत के साथ 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक, दो अर्धशतक के अलावा दो दोहरे शतक भी शामिल हैं।
मयंक के बाद अजिंक्या रहाणे (642), विराट कोहली (612), रोहित शर्मा (556) और चेतेश्वर पुजारा (507) टॉप-5 में शामिल हैं।
सबसे बेहतरीन औसत
90+ की औसत से रोहित ने क्रिकेट जगत को चौंकाया
भले ही मयंक ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए, लेकिन ओपनर के तौर पर प्रमोट किए जाने वाले रोहत शर्मा ने अपनी औसत से क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
मात्र छह पारियों में ही तीन शतक की मदद से रोहित ने 92.66 की औसत से 556 रन बनाए।
212 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी खेलने वाले रोहित सबसे बेहतरीन औसत वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।
रोहित के बाद रिषभ पंत (72.33) औसत के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
कोहली ने बनाया साल का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज को इस साल के टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की चार्ट से बाहर नहीं रखा जा सकता है।
पिछले महीने कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रनों की पारी खेली और यह उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर भी है।
इसके साथ ही वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे।
मयंक अग्रवाल (243) इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे।
सबसे ज़्यादा विकेट
शमी ने चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट
गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस साल खूब कहर बरपाया है और मोहम्मद शमी भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
उन्होंने 16 पारियों में 16.66 की बेहतरीन औसत के साथ 33 विकेट झटके और उनका बेस्ट 58 रन देकर सात विकेट लेने का रहा।
शमी के बाद ईशांत शर्मा (25), उमेश यादव (23) और रविंद्र जडेजा (21) ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
ईशांत ने हासिल किया मैच बेस्ट फिगर
गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात जारी रखें तो ईशांत शर्मा ने काफी ज़्यादा प्रभावित किया और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए डे-नाइट टेस्ट में कुल 78 रन देकर नौ विकेट हासिल किए।
इसी के साथ वह इस साल एक मुकाबले में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए।
ईशांत के बाद उमेश यादव (8/82), रविचंद्रन अश्विन (8/189) और जसप्रीत बुमराह (7/58) ने एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए।
जानकारी
साहा ने किए सबसे ज़्यादा शिकार
भारत के दिग्गज विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (18) ने रिषभ पंत (11) को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज़्यादा शिकार किए।उन्होंने एक स्टंपिंग करने के अलावा इस साल टेस्ट में सबसे ज़्यादा कैच भी लपके। विकेटकीपर ने केवल 10 पारियों में ही 17 कैच लपके।
सर्वाधिक स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया एक पारी में सर्वाधिक स्कोर
टीम के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने इस साल का एक पारी में अपना सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया जहां उन्होंने सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाए।
यदि एक मैच में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो दक्षिए अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में भारतीय टीम ने 825 रन बनाए थे।
सबसे बड़ी जीत की बात करें तो रांची में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था।