रांची में टेनिस खेलकर धोनी ने किया अपने प्रशंसकों को खुश, देखें वीडियो
इंग्लैंड में खेले गए 2019 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के बाहर हो जाने के बाद से ही पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं। दिग्गज क्रिकेटर के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का दौर लगातार जारी है। हालांकि, विश्व कप के बाद से ही कोई क्रिकेट नहीं खेलने वाले धोनी ने रांची में टेनिस खेला और अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया।
धोनी ने लिया टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा
पूर्व भारतीय कप्तान को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए देखा गया। धोनी के एक फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें पुरुषों की डबल्स प्रतियोगिता में टेनिस खेलते हुए देखा जा सकता है। IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी धोनी की सर्विंग करते हुए एक फोटो ट्विटर पर शेयर की है।
टेनिस रैकेट के साथ एक्शन में दिखे माही
चेन्नई सुपरकिंग्स का ट्वीट
पिछले साल धोनी ने जीता था टेनिस टूर्नामेंट
यह पहला मौका नहीं है जब धोनी को टेनिस खेलते हुए देखा जा रहा है। पिछले साल धोनी ने अपने होमटाउन में एक लोकल टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। धोनी ने पुरुषों की डबल्स कैटेगिरी में हिस्सा लिया था। उन्होंने एक लोकल टेनिस खिलाड़ी के साथ पार्टनरशिप की थी और सीधे सेटों में मुकाबला जीतते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया था। आपको बता दें कि धोनी और उनके पार्टनर ने फाइनल 6-3, 6-3 से जीता था।
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी
गौरतलब है कि विश्व कप के बाद धोनी ने BCCI से दो महीने की छुट्टी ली थी। इस बीच वह सेना में ट्रेनिंग लेने के लिए जम्मू कश्मीर भी गए थे, जहां उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ 15 दिन बिताए थे। इस कारण ही धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद धोनी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेले।
संन्यास के निर्णय से पहले धोनी को दोबारा खेलते देखना चाहते हैं शास्त्री
अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह चाहते हैं कि धोनी अपने भविष्य पर फैसला लेने से पहले दोबारा खेलना शुरु करें। शास्त्री ने द हिंदू से कहा था, "उन्हें पहले खेलना शुरु करने चाहिए फिर देखेंगे चीजें कैसी जा रही हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने क्रिकेट विश्व कप के बाद से खेलना शुरु किया है। यदि वह चाहते हैं तो उन्हें निश्चित तौर पर सिलेक्टर्स को इसकी जानकारी देनी चाहिए।"