Page Loader
बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा तीसरे टी-20 में हार का ठीकरा

बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा तीसरे टी-20 में हार का ठीकरा

लेखन Neeraj Pandey
Nov 11, 2019
04:01 pm

क्या है खबर?

नागपुर में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 में बांग्लादेशी टीम मजबूत स्थिति में होने के बावजूद अंत में मुकाबला गंवा बैठी। एक समय टीम को 43 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी और उनके पास आठ विकेट शेष थे। हालांकि, टीम एकाएक ढह गई और मुकाबला 30 रनों से गंवा बैठी। हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि टीम को सीनियर्स के खराब प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा है।

बयान

सीनियर्स खिलाड़ी रहे फेल- महमुदुल्लाह

मैच के बाद महमुदुल्लाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीनियर खिलाड़ी फेल रहे और इसी कारण उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा, "यदि आप आज के मैच की बात करते हैं तो वाकई में हम सीनियर फेल रहे। हमारे पास मैच जिताने का मौका था, लेकिन हम ऐसा कर पाने में फेल रहे।" महमुदुल्लाह ने कहा कि उनकी टीम के पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन वे अंत में फेल रहे।

टी-20

टी-20 में हमें तय करना है लंबा रास्ता- महमुदुल्लाह

महमुदुल्लाह ने कहा कि यदि टी-20 की बात करें तो हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा, "हमें कई चीजों को सुधारना होगा। हमारे पास लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी नहीं है। हमें अपनी स्किल पर ही भरोसा करना होगा। हमें गेम को पढ़ने का तरीका सुधारना होगा और खुद को दिमागी तौर पर मजबूत करना होगा।" बल्लेबाजी में सुधार करने के बाद ही हम बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल कर सकते हैं।

प्रदर्शन

सीरीज़ में अच्छा रहा हमारा प्रदर्शन- महमुदुल्लाह

महमुदुल्लाह ने आगे कहा कि जब हम भारत आए थे तो सबको लग रहा था कि हम सीरीज़ 3-0 से हारेंगे, लेकिन हमने पहला मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा, "नईम और अल अमीन होसैन का प्रदर्शन इस सीरीज़ में काफी शानदार रहा। हमने उम्मीद से बढ़िया क्रिकेट खेला और भले ही हम सीरीज़ हार गए, लेकिन पूरे सीरीज़ के दौरान हमारा प्रदर्शन शानदार रहा।"

बांग्लादेश

जीता हुआ मैच गंवा बैठी बांग्लादेश

मोहम्मद नईम और मोहम्मद मिथुन ने दूसरे विकेट के लिए 61 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लगा खड़ा किया था। हालांकि, बांग्लादेशी टीम ने 34 रनों पर आखिरी सात विकेट गंवा दिए और लगभग जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया। दीपक चहर ने हैट्रिक सहित छह विकेट ले लिए तो वहीं शिवम दुबे ने भी लगातार गेंदों पर दो विकेट चटका दिए।