
एशेज में थम नहीं रहा स्टीव स्मिथ का बल्ला, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाकर स्टीव स्मिथ ने सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया।
बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ एक अलग ही लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्मिथ ने जब से वापसी की है, रिकॉर्ड्स के अंबार खड़े कर दिए हैं।
जानिए अब किस रिकॉर्ड में ब्रैडमैन से आगे निकले स्मिथ।
रिकॉर्ड
लगातार 8वीं बार स्मिथ ने बनाया 50+ स्कोर
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक स्मिथ 60 रन बनाकर नाबाद हैं। जैसे ही स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक जड़ा, उनके नाम एशेज का एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, स्मिथ का एशेज में यह लगातार 8वां 50+ स्कोर है। एशेज के इतिहास में ऐसा करने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी हैं।
एशेज की पिछली आठ पारियों में स्मिथ 239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92 और 60* रन बना चुके हैं।
एशेज रन
इन रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं स्मिथ
चौथे टेस्ट में अभी स्मिथ 60 रन बनाकर नाबाद हैं, अगर वह इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वह स्टीव वॉ को पीछे छोड़ कर एशेज में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
स्मिथ के नाम एशेज में 2,464 रन हो गए हैं। इसी पारी में 30 रन और बनाकर स्मिथ एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग (2,476) और एलिस्टर कुक (2,493) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
एशेज शतक
एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमेन ने 37 टेस्ट में 19 शतक लगाए हैं।
वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेबी होब्स हैं। होब्स ने 41 मैचों में 12 शतक लगाए हैं।
तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ और स्टीव वॉ हैं। स्टीव वॉ ने 45 टेस्ट में 10 शतक लगाए हैं, तो वहीं स्मिथ सिर्फ 26वें टेस्ट में ही 10 शतक पूरे कर चुके हैं।
चौथा टेस्ट
चौथे टेस्ट में बारिश के कारण पहले दिन हुआ सिर्फ 44 ओवर का खेल
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले खेलने का फैसला किया। लेकिन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने लगभग ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला गलत साबित कर दिया था।
हालांकि, स्टीव स्मिथ (60*) और मार्नस लबुशाने (67) ने ऑस्ट्रेलिया को बिखरने से बचा लिया।
ब्रॉड ने वॉर्नर (00) और मार्कस हैरिस (13) को 28 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया था।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं।