
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: टॉस होते ही इतिहास रच देंगे राशिद खान, मैच प्रीव्यू और संभावित एकादश
क्या है खबर?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बृहस्पतिवार, 5 सितंबर को जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान के नए कप्तान राशिद खान इस मैच में इतिहास रचने को तैयार हैं। राशिद को अफगानिस्तान के 2019 क्रिकेट विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था।
ऐसे में राशिद इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।
पढ़िए मैच प्रीव्यू और जानें संभावित प्लेइंग इलेवन।
रिकॉर्ड
15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं राशिद खान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राशिद खान (20 साल, 350 दिन) इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के तातेंडा तायबू (20 साल, 358 दिन) दिन के नाम था। तायबू ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी कर के इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।
इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर भारत के नवाब पटौदी (21 साल, 77 दिन) हैं।
टेस्ट
आयरलैंड को हरा चुकी है अफगानिस्तान
सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने के बाद 2017 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट खेलने का दर्जा मिला था।
हालांकि, अपने पहले टेस्ट में अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने गज़ब का खेल दिखाते हुए अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि वह काफी उत्साहित हैं।
टीम न्यूज (अफगानिस्तान)
दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है अफगानिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है।
अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश बोर्ड इलेवन के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में यह टीम बांग्लादेश को भी कड़ टक्कर दे सकती है।
इस मैच में लेग स्पिनर राशिद खान के साथ चाइनामैन गेंदबाज जहीर खान एक्शन में दिख सकते हैं। जहीर ने अभ्यास मैच में पांच विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था।
टीम न्यूज (बांग्लादेश)
तमीम इकबाल के बिना उतरेगी बांग्लादेश टीम
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले बांग्लादेश टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस टेस्ट से पहले ही सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल चोटिल हो गए हैं।
ऐसे में इस मैच में उनकी जगह शादमान इस्लाम सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
स्पिन विभाग में कप्तान शाकिब अल हसन मेंहदी हसन मिराज के साथ तैजुल इस्लाम को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
साथ ही तस्कीन अहमद भी एक्शन में दिखेंगे।
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तईजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और अबू जायद।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इहसानुल्लाह जानत, इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, अजगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान (कप्तान), जहीर खान, सईद शिरज़ाद और शपूर जदरान।