भारतीय सरज़मीन पर भारत को हरा देगी ये टीम, बस इन दिग्गजों को आना होगा एकसाथ
पिछले कुछ वक्त से जिस तरह भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट खेल रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसी कोई भी टीम नहीं है, जो उसे भारतीय सरज़मीन पर मात दे सके। ऐसा भी नहीं है कि भारत अपने घर में सिर्फ स्पिनर्स की बदौलत ही मैच जीतता है, कई मौको पर उसने तेज़ गेंदबाज़ों की पिच बनाकर भी टेस्ट जीते हैं। जानिए कौन सी टीम भारत को उसके घर में हरा सकती है।
घर में लगातार 11 टेस्ट सीरीज़ जीत चुकी है भारतीय टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में भारत ने अफ्रीका को हराकर घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। कप्तान कोहली की टीम ने इसी के साथ स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम के घर में लगातार 10 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इसके बाद ही सवाल उठने लगे कि आखिर कौन सी टीम भारत को उसके घर में हरा सकती है।
ये टीम को भारत को उसके घर में हरा सकती है टेस्ट मैच
आज हम आपको बताते हैं कि भारत को कौन सी टीम उसे घर में हरा सकती है, लेकिन यह किसी एक देश की टीम नहीं है, बल्कि कई दिग्गजों को मिलाकर वर्ल्ड इलेवन है। हमने इस टीम का चयन दुनियाभर के खिलाड़ियों की फॉर्म और उनके धीमी पिचों पर खेलने की क्षमता और अनुभव का आंलकलन करने के बाद किया है। हमने इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को दी है, वहीं विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को चुना है।
डेविड वॉर्नर, दिमुथ करुणारत्ने और केन विलियमसन होंगे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़
हमने भारत को हराने के लिए वर्ल्ड इलेवन की टीम के टॉप ऑर्डर में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को रखा है। ये तीनों ही अनुभवी बल्लेबाज़ भारतीय पिचों पर आसानी से रन बना सकते हैं। इस साल करुणारत्ने ने छह मैचों में 427 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर ने IPL 2019 में दिखाया था कि भारत उनका दूसरा घर है। विलियमसन इस साल पांच पारियों में 298 रन बना चुके हैं।
स्टीव स्मिथ, शाकिब, बेन स्टोक्स और डिकॉक के जिम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
हमने वर्ल्ड इलेवन में मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, बांग्लादेश के शाकिब, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और अफ्रीका के डिकॉक को रखा है। स्मिथ ने इस साल सिर्फ सात पारियों में सबसे ज्यादा 774 रन बनाए हैं, वहीं स्टोक्स आठ मैचों में 627 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। साथ ही स्टोक्स ने इस साल 18 विकेट भी लिए हैं। वहीं क्विंटन डिकॉक ने इस साल सिर्फ छह टेस्ट में 52.27 की औसत से 575 रन बनाए हैं।
दो तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स को हमने वर्ल्ड इलेवन में दी है जगह
हमने तेज़ गेंदबाज़ी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को रखा है, वहीं स्पिन गेंदबाज़ी में हमने पाकिस्तान के यासिर शाह और ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्यॉन को रखा है। कमिंस ने इस साल 15 पारियों में सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए हैं, वहीं आर्चर ने सिर्फ चार टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं। भारत की कंडीशंस को देखते हुए हमने मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स यासिर शाह और ल्यॉन को टीम में जगह दी है।
वर्ल्ड इलेवन की टीम जो भारत को उसके घर में हरा सकती है
वर्ल्ड इलेवन की टीम- दिनुथ करुणारत्ने, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यासिर शाह, नाथन ल्यॉन, पैट कमिंस और जोफ्रा आर्चर।