15 साल पहले धोनी के साथ शुरु किया था करियर, अब मिली भारतीय टीम में जगह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, अभी तक यह फैसला गलत साबित हो रहा है, क्योंकि भारत ने लंच तक 71 रनों पर तीन विकेट खो दिए हैं। भारत की तरफ से इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को आराम दिया गया है, वहीं उनकी जगह ऑफ स्पिनर शाहबाज़ नदीम को डेब्यू करने को मौका मिला है।
प्रथम श्रेणी में 15 साल पहले किया था डेब्यू
इस मैच में शाहबाज़ नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी काफी चौंकाने वाला फैसला रहा, क्योंकि एक दिन पहले तक वह भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे। बता दें कि शाहबाज़ ने 15 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह एक समय धोनी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला करते थे। हालांकि, रांची उनका घरेलू मैदान है और उन्हें यहां गेंदबाज़ी का काफी अनुभव है। ऐसे में वह काफी घातक साबित हो सकते हैं।
कुलदीप यादव के चोटिल होने पर शाहबाज़ को मिला मौका
गौरतलब है कि मैच से एक दिन पहले तक चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव का इस मैच में खेला तय माना जा रहा था। लेकिन मैच से पूर्व संध्या पर अभ्यास में अचानक कुलदीप चोटिल हो गए। इसके बाद ही शाहबाज़ को कुलदीप के कवर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, रांची की पिच को देखते हुए यह तय था कि यहां कप्तान कोहली तीन स्पिनर्स के साथ दक्षिण अफ्रीका पर हल्ला बोलेंगे।
नदीम लोकल ब्वॉय है और यह उनके लिए एक सपने की शुरुआत है- कोहली
टॉस के वक्त विराट कोहली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह विकेट धीमा रहने वाला है, लेकिन पुणे की तुलना में उछाल कम रहेगी, सही गति से गेंद स्पिन भी होगा। हमने बस एक बदलाव किया है, ईशांत को ब्रेक दिया गया है। शाहबाज़ नदीम अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दुर्भाग्य से कुलदीप चोटिल हो गए हैं, उनके कंधे में निगल है। नदीम लोकल ब्वॉय है और यह उनके लिए एक सपने की शुरुआत है।"
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं शाहबाज़ नदीम
शाहबाज़ नदीम स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम एक शतक के साथ 2,131 रन हैं। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 110 मैचों में शाहबाज़ ने 424 विकेट भी लिए हैं। 2015-2017 के बीच रणजी सीज़न में शाहबाज़ ने 107 विकेट लेकर पहले ही भारतीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक दे दी थी। वहीं पिछले महीने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने 8 विकेट लिए थे।