दीपक चहर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने जीती सीरीज़, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स

नागपुर में खेले गए अंतिम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले मेें भारत ने श्रेयस अय्यर (62) और केएल राहुल (52) की बदौलत 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मोहम्मद नईम (81) की शानदार पारी पर दीपक चहर की हैट्रिक और (7/6) टी-20 की बेस्ट स्पेल भारी पड़ गई। जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स।
भारत ने सीरीज़ का पहला मैच हारने के बावजूद चौथी टी-20 सीरीज़ जीती है। इससे पहले भारतीय टीम 2016 में अपने घर में श्रीलंका, जिम्बाब्वे को उसके घर और इंग्लैंड को 2017 में अपने घर में पहला मैच हारने के बाद सीरीज़ हराई थी।
रोहित शर्मा का विकेट दूसरे ओवर में गंवा देने वाली भारतीय टीम को केएल राहुल ने संभाला और 35 गेंदों में 52 रनों की धुंआधार पारी खेली। हालांकि, नागपुर में असली माहौल अय्यर ने बनाया जिन्होंने मात्र 33 गेंदों में ही 62 रन जड़े। अय्यर ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाए जिसमें से अफिफ होसैन की गेंदबाजी पर लगाए लगातार तीन छक्के भी शामिल थे।
आज के मुकाबले में 19 रन बनाने वाले शिखर धवन ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1,500 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और सुरेश रैना के बाद ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
12 रनों पर ही लगातार दो विकेट गंवाकर संकट में दिख रही बांग्लादेशी टीम को युवा ओपनर मोहम्मद नईम ने संभाला। नईम ने मोहम्मद मिथुन (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की और भारत को बैकफुट पर भेजा। 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलने वाले नईम ने 10 चौके और दो छक्के लगाए। नईम भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
दीपक चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कुल छह विकेट हासिल किए। टी-20 की एक पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल करने वाले चहर चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में एक विकेट लेने के साथ ही चहल ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। 34 पारियों में 50 विकेट लेकर चहल भारत के लिए सबसे तेज 50 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने जसप्रीत बुमराह (41 पारी) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसके अलावा चहल विश्व के पांचवें सबसे तेज 50 टी-20 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज भी बने हैं।
दीपक चहर ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया था। पारी के 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर बांग्लादेश को समेटकर चहर ने अपनी हैट्रिक पूरी की। टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लगाने वाले चहर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा मात्र सात रन देकर छह विकेट लेने वाले चहर टी-20 इतिहास में विश्व के सबसे बेहतरीन स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेेट 35 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। हालांकि, केएल राहुल (52) और टी-20 में पहला अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर (62) की बदौलत उन्होंने 174 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम मोहम्मद नईम (81) की पारी के बावजूद मुकाबला जीत नहीं सकी। दीपक चहर ने 3.2 ओवरों में मात्र सात रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए।