ऋषभ पंत को रवि शास्त्री की सलाह, 'एक दिन में नहीं बन सकते सुपरस्टार'
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने लगातार भरोसा जताया है। भले ही पंत टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वह लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से पंत को खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने अब पंत को एक अहम सलाह दी है।
एक दिन में नहीं बन सकते सुपरस्टार- रवि शास्त्री
भारतीय कोच ने पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें समय लेने और अपनी गल्तियों से सीखने की जरूरत है। शास्त्री ने कहा, "एक युवा खिलाड़ी से गल्तियों की अपेक्षा की जाती है और सबको पता होता है कि वह एक दिन में ही सबकुछ नहीं सीख लेगा। एक दिन में आप सुपरस्टार नहीं बन सकते हैं बल्कि आपको उतार-चढ़ावों का सामना करना होगा। यही जिंदगी है।"
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ पंत को नहीं मिली थी टेस्ट टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना होम सीजन शुरु करने के साथ ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पंत की जगह अनुभवी विकेटकीर ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ किया था कि साहा को टीम में शामिल करने का निर्णय इसलिए लिया गया था क्योंकि वह भारतीय माहौल में बेस्ट विकेटकीपर हैं। साहा ने मात्र 10 पारियों में ही 17 कैच लपककर कोहली की बात को सही भी साबित किया।
गिलक्रिस्ट ने दी थी पंत को धोनी ना बनने की कोशिश करने की सलाह
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और विश्व के महान विकेटकीपर्स में से एक एडम गिलक्रिस्ट ने कहा था कि पंत को धोनी से ज़्यादा से ज़्यादा चीजें सीखनी चाहिए, लेकिन उन्हें धोनी बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गिलक्रिस्ट ने कहा था, "भारतीय प्रशंसक और पत्रकारों को पंत की तुलना धोनी से नहीं करनी चाहिए क्योंकि यदि वे ऐसा करेंगे तो पंत पर दबाव और बढ़ेगा।"
बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में अपरिपक्वता दिखा रहे हैं पंत
बेशक पंत के पास काफी टैलेंट है, लेकिन वह उसका भरपूर उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। चाहे बल्लेबाजी हो या फिर विकेटकीपिंग दोनों में ही पंत जल्दबाजी कर रहे हैं और ऐसे में उनसे गल्तियां हो रही है। लगातार देखा गया है कि पंत गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते हैं। विकेटकीपिंग की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ विकेट के आगे सेे गेंद पकड़कर किया गया स्टंपिंग वह खुद अब तक नहीं भूले होंगे।
2019 में काफी खराब रहा है पंत का प्रदर्शन
2019 में भारत के लिए सभी 13 टी-20 मुकाबले खेलने वाले पंत इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 12 पारियों में पंत ने एक अर्धशतक सहित कुल 201 रन बनाए हैं और उनका औसत 20 का रहा है। 2019 में खेले नौ वनडे में पंंत ने 23.50 की औसत के साथ 188 रन बनाए हैं। इस साल खेली चार टेस्ट पारियों में पंत ने कुल 219 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 159* रहा।