वनडे विश्व कप में कैसा रहा है मोहम्मद शमी और मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 19 नवंबर को होगा। भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही है। वह अपने खिताबी मुकाबले में भी कमाल करना चाहेंगे। कंगारू टीम को अपने अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए इन दोनों गेंदबाजों के विश्व कप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इस विश्व कप में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं शमी
शमी ने इस विश्व कप में अब तक सिर्फ 6 मैच खेले, जिसमें 9.13 की अविश्वसनीय औसत और 5.01 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 23 विकेट ले लिए हैं। शमी ने न्यूजीलैंड (5/54), इंग्लैंड (4/22), श्रीलंका (5/18), दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ (7/57) के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है। दिलचस्प बात यह है कि शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था।
नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं स्टार्क
स्टार्क ने इस विश्व कप में 9 मैचों में 36.38 की औसत और 6.14 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 34 रन देते हुए 3 विकेट लिए, जो इस संस्करण में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में स्टार्क ने भारत के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट (1/31) लिया था। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ (0/89) मैच में कोई विकेट भी नहीं ले सके थे।
विश्व कप में 50 विकेट वाले पहले भारतीय बने शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही शमी ने विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह 50 ओवर प्रारूप के विश्व कप में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने महज 17 मैचों की 17 पारियों में 50 विकेट पूरे किए। स्टार्क इससे पहले सबसे तेज 50 विश्व कप विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
शमी ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
शमी ने विश्व कप में 4 फाइव विकेट हॉल लिए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। उन्होंने स्टार्क को ही पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 3 फाइव विकेट हॉल लिए हुए हैं। शमी विश्व कप के एक संस्करण में 3 फाइव विकेट हॉल वाले पहले गेंदबाज भी हैं। शमी के नाम विश्व कप संस्करण में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट भी हैं। उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 में 21 विकेट लिए थे।
विश्व कप में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
स्टार्क विश्व कप इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। स्टार्क ने 19.24 की औसत से 62 विकेट लिए हैं। वह इस वैश्विक प्रतियोगिता में ग्लेन मैक्ग्रा और मुथैया मुरलीधरन के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 18.19 की औसत से 71 विकेट लिए। इस बीच महान स्पिनर रहे मुरली ने 19.63 की औसत से 68 विकेट हासिल किए थे।