ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: डेविड वार्नर के बाद चोटिल कैमरून ग्रीन भी हुए रिटायर हर्ट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मेलबर्न में चल रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति में है, लेकिन उनके चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। डेविड वार्नर के दोहरा शतक मारकर रिटायर हर्ट होने के थोड़ी देर बाद ही कैमरून ग्रीन को भी रिटायर होना पड़ा। बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन के दाहिने हाथ की अंगुली में गेंद लगी और खून निकलने लगा, फिर वे मैदान से बाहर चले गए। ग्रीन ने 20 गेंदों में 6 रन बनाए।
बल्लेबाजी के दौरान लगी ग्रीन को चोट
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले ग्रीन को एनरिच नोर्खिया की गेंद इतनी जोर से लगी कि ग्लव्स के अंदर भी उनकी अंगुली कट गई। ग्रीन और वार्नर से पहले मिचेल स्टार्क की भी गेंदबाजी वाले हाथ की अंगुली में चोट लग चुकी है। ऐसे में कंगारू टीम जरूर परेशानी में है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 386/3 स्कोर बना चुकी है।