नवीन-उल-हक ने 24 की उम्र में छोड़ा वनडे क्रिकेट, आखिरी विश्व कप में कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इस टीम ने उम्मीद से कहीं अधिक बढ़कर प्रदर्शन करते हुए कुछ बड़े उलटफेर किए।
हालांकि, इस सफलता के बीच अब युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
नवीन ने विश्व कप से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
आइए उनके वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
नवीन का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन
नवीन ने मौजूदा टूर्नामेंट में विकेट तो ज्यादा नहीं लिए, लेकिन कुछ अवसरों पर उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
उन्होंने 8 मैचों में 44.00 की गेंदबाजी औसत और 6.55 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए।
वह टूर्नामेंट में अपनी टीम की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके अलावा मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने भी इतने ही विकेट लिए।
अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक विकेट राशिद खान (11) ने लिए हैं।
रिपोर्ट
नवीन ने संन्यास की घोषणा करते समय क्या कहा था?
नवीन ने 27 सितंबर को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था, "अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही सम्मान की बात है। मैं इस विश्व कप के अंत में वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करना चाहूंगा और अपने देश के लिए टी-20 क्रिकेट में इस नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा।"
उन्होंने कहा था, "मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को धन्यवाद देना चाहता हूं और सभी प्रशंसकों को भी उनके समर्थन और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद।"
रिपोर्ट
नवीन के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर
नवीन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी।
उन्होंने 15 वनडे क्रिकेट मैचों में 32.18 की औसत और 6.14 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए।
उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल लिया और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।
नवीन काफी तेजी से सीख रहे थे और उनका भविष्य उज्जवल नजर आ रहा था। उनका खेल को अलविदा कहना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है।
रिपोर्ट
कोहली के साथ विवाद के चलते चर्चा में आए थे नवीन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन के बीच एक मैच के दौरान विवाद हो गया था।
IPL 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) के बीच खेला गया था।
मैच के दौरान जब LSG के गेंदबाज नवीन बल्लेबाजी करने आए तो कोहली से उनकी काफी कहासुनी हुई।
उसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो गौतम गंभीर और कोहली मैदान पर भिड़ गए थे।