बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ आगामी महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।
स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अंगुली में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक नहीं उबर पाए हैं।
स्टार्क ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान खुद इस बाद का खुलासा किया है।
बयान
चोट को लेकर स्टार्क ने क्या कहा?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, "इसकी संभावना है कि मैं शायद पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊं।"
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इस महीने के अंत में मेरी चोट के बारे में उचित स्थिति का पता चल पाएगा, लेकिन इतना लगभग तय है कि मुझे पहले टेस्ट से बाहर रहना होगा। उम्मीद करता हूं कि दूसरे टेस्ट के लिए मैं टीम के साथ जुड़ जाऊंगा।"
समस्या
ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या और भी
स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के भी नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही ग्रीन भी चोटिल हो गए थे, उनकी अंगुली पर चोट लगी थी।
इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का मतलब है कि जोश हेजलवुड का पहला टेस्ट खेलना लगभग तय हो गया है। उन्होंने चोट से उबरने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में वापसी की थी।
अगर
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण भारत के खिलाफ सीरीज?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करना होगा।
अगर टीम आगामी दौरे पर 0-4 से हार जाती है तो उसका अंक प्रतिशत 60 से नीचे आ जाएगा।
इसका फायदा भारत को तो मिलेगा ही, साथ ही श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को भी मिलेगा।
वैसे ऑस्ट्रेलिया की हालिया फॉर्म को देखते हुए इस परिणाम की उम्मीद कम ही है।
9 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत नागपुर में होगी।
आंकड़े
स्टार्क के टेस्ट आंकड़े और भारत के खिलाफ प्रदर्शन
32 साल के स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 75 मैच खेले हैं।
144 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.29 की इकॉनमी और 27.27 की औसत के साथ 304 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 13 बार एक पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इस गेंदबाज ने 15 मैचों में 3.29 की इकॉनमी और 37.38 की औसत के साथ 42 विकेट लिए हैं।