बॉक्सिंग डे टेस्ट: स्टार्क ने चोटिल अंगुली से की गेंदबाजी, कुछ हफ्ते क्रिकेट से रहेंगे दूर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पारी और 182 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन मिचेल स्टार्क ने जो हौंसला दिखाया वह काबिलेतारीफ है। गेंदबाजी वाले हाथ की बीच की अंगुली में गंभीर चोट लगी होने के बावजूद स्टार्क ने दूसरी पारी में 18 ओवर फेंके और एक विकेट लिया। अब स्टार्क ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
खुद को आजमाना चाहते थे स्टार्क
जीत के बाद स्टार्क ने कहा, "मैं गेंदबाजी के लिए निश्चित नहीं था और केवल खुद को आजमाना चाहता था कि मैं दर्द के साथ गेंदबाजी कर पाउंगा या नहीं। अब कुछ हफ्ते के लिए बाहर रहना होगा, लेकिन भारत दौरे से पहले वापसी करना पसंद करूंगा।" दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 189 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 575/8 के स्कोर पर घोषित की थी। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम 204 पर ही सिमट गई।