Page Loader
विराट कोहली एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, सचिन को पछाड़ा
विराट कोहली ने बनाया 50+ स्कोर (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

विराट कोहली एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, सचिन को पछाड़ा

Nov 15, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (117) ने शानदार बल्लेबाजी की। मुकाबले में करीब 80 रन बनाने ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट मौजूदा विश्व कप के 10 मैच की 10 पारियों में 711 रन बना चुके हैं। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे।

रिकॉर्ड

कोहली ने की पोंटिंग की बराबरी

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में पोंटिंग की बराबरी कर ली है। दोनों ही बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 217-217 पचास से ज्यादा स्कोर बनाए। इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (264), तीसरे पर संगाकारा (216) और चौथे पर जैक कैलिस (211) हैं। विराट ने टेस्ट में 29 अर्धशतक-29 शतक, वनडे में 49 शतक-72 अर्धशतक और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37 अर्धशतक-1 शतक लगाया।

प्रदर्शन

मौजूदा विश्व कप में विराट का प्रदर्शन

टूर्नामेंट में विराट का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ वह 55 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ 16 रन ही बना सके थे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103*, न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला था। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 88, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101* और नीदरलैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे।