विश्व कप: शुभमन गिल नॉकआउट मुकाबलों में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बने
वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50+ स्कोर बनाया। इसके साथ ही गिल विश्व कप के नॉक आउट मुकाबलों में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज (24 साल, 68 दिन) बन गए। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 22 साल 324 दिन की उम्र और वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 साल 154 दिन की उम्र में 50+ स्कोर बनाया था।
शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर
गिल विश्व कप के सेमीफाइनल में सचिन के बाद अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सचिन ने 1996 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ, 2003 में केन्या के खिलाफ और 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। टूर्नामेंट में गिल डेंगू के कारण वह शुरुआती 2 मुकाबले नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 53, श्रीलंका के खिलाफ 92 और नीदरलैंड के खिलाफ 51 रन बनाए।
वनडे में गिल का प्रदर्शन
24 साल के बल्लेबाज गिल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 43 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.24 की औसत और 103.61 की स्ट्राइक रेट से 2,266 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 208 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं। उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है। उन्होंने टेस्ट में 966 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 304 रन बनाए हैं।