बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: मिचेल स्टार्क ने आगामी सीरीज को बताया चुनौतीपूर्ण, जानिए भारत के खिलाफ उनके आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगले महीने से शुरू होने जा रही है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होने वाली है। आइए जानते हैं स्टार्क ने भारत दौरे को लेकर क्या कुछ कहा है।
आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि भारत में परिस्थितियां कैसी होंगी- स्टार्क
स्टार्क सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अवार्ड्स में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान एंकर के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कई अहम बातें कही। स्टार्क ने कहा, "मुझे लगता है कि आप वास्तव में कभी नहीं जानते कि भारत में परिस्थितियों कैसी होंगी, आप केवल अंदाजा लगा सकते हैं। जब तक आप खेल शुरू नहीं करते कुछ तय नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होने जा रही है।"
हमारे पास दौरे को लेकर उचित रणनीति है- स्टार्क
स्टार्क ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "टीम इतनी अच्छी स्थिति में है कि हम भारत दौरे पर जा सकते हैं। हमारे पास भारत में खेलने का काफी अनुभव है। यह एक लंबा दौरा होने वाला है।" तेज गेंदबाज ने कहा, "अगले कुछ महीनों में देखने के लिए काफी अच्छा क्रिकेट है, इसलिए हम ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ अच्छी सफलता की कामना कर रहे हैं। हमारे पास दौरे को लेकर उचित रणनीति भी है।"
स्टार्क का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंजबाज स्टार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 से लेकर 2021 के दौरान 15 टेस्ट मैच खेले हैं। 28 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 37.38 की औसत और 3.29 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 42 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/53 का रहा है। भारतीय सरजमीं पर उन्होंने भारत के खिलाफ चार मैचों में 3.49 की इकॉनमी रेट से केवल सात विकेट लिए हैं।
स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट करियर
33 साल के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 75 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 27.26 की गेंदबाजी औसत और 3.29 की इकॉनमी रेट से कुल 304 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 बार एक पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 107 पारियों में 22.22 की औसत से 1,845 रन बनाए हैं। 99 के उच्च स्कोर के साथ उनके नाम 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं स्टार्क
सोमवार को ही स्टार्क की फिटनेस को लेकर भी बड़ा अपडेट आया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। यह गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गया था।