अगली खबर
GT बनाम CSK: मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे को 3 बार किया है आउट, जानिए आंकड़े
लेखन
रजत गुप्ता
May 28, 2023
06:52 pm
क्या है खबर?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाले इस मैच में CSK के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सावधान रहना होगा।
शमी ने 3 पारियों में कॉनवे को 3 बार आउट किया है। कॉनवे ने शमी के खिलाफ 12 गेंदों पर मात्र 5 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
शमी की गेंद पर बाउंड्री नहीं लगा पाए कॉनवे
शमी के सामने कॉनवे का बल्ला खामोश हो जाता है। उन्होंने शमी के खिलाफ एक भी बाउंड्री नहीं लगाई है। इस दौरान कॉनवे की 1.66 और स्ट्राइक रेट 2.50 की रही है।
शमी ने इस सीजन 16 मैच की 16 पारियों में 17.60 की औसत और 7.95 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
शमी ने IPL की 109 पारियों में 26.64 की औसत और 8.43 की स्ट्राइक रेट से 127 विकेट झटके हैं।