
मोहम्मद शमी के नाम दर्ज ये अहम रिकॉर्ड्स आपको भी जानने चाहिए
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 7 विकेट झटके।
शुरुआती मुकाबलों में शमी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं बनाया गया था। हार्दिक पांड्या को चोट लगी और फिर वह टीम का हिस्सा बने।
इसके बाद उन्होंने ऐसा कमाल किया कि पूरी दुनिया उनकी दिवानी हो गई। ऐसे में आइए उनके द्वारा बनाए गए बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
सरजमीं
घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
इस विश्व कप में शमी के 23 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने ट्रेंट बोल्ट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
बोल्ट ने साल 2015 के विश्व कप में 21 विकेट लिए थे। यह विश्व कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड में खेले गए साल 2019 के विश्व कप में 20 विकेट झटके थे।
बराबरी
शमी ने की शेन वॉर्न की बराबरी
शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
इसी के साथ उन्होंने शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है।
विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में शमी के वनडे विश्व कप में 4 प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार हो गए हैं। वॉर्न ने भी वनडे विश्व कप में इतने ही पुरस्कार जीते थे।
विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्लेन मैकग्रा (6) के नाम है।
पीछे
बोल्ट को इस मामले में भी छोड़ा पीछे
शमी के वनडे विश्व कप में कुल 54 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने विश्व कप में 53 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मैकग्रा (71) ने लिए हैं। दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन (68) और तीसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क (59) हैं।
शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए, यह नॉकआउट गेम में अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
गेंदबाजी
वनडे मैच में किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
शमी वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज ने एक वनडे पारी में 7 विकेट नहीं लिए हैं।
शमी से पहले भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम दर्ज था।
बिन्नी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2014 में 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
जानकारी
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल
शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने चौथी बार यह कारनामा किया है। दूसरे नंबर पर स्टार्क हैं जिन्होंने 3 बार यह कारनामा किया है। वर्तमान विश्व कप में शमी सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
विकेट
विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज
शमी ने वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही उन्होंने यह कारनामा किया।
उन्होंने महज 17 मैचों की 17 पारियों में 50 विकेट पूरे किए।
स्टार्क इससे पहले सबसे तेज 50 विश्व कप विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
शमी विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
रिकॉर्ड्स
शमी ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं कोहली से ज्यादा छक्के
शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 25 छक्के लगाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शमी से कम छक्के लगाए हैं।
कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हैं।
शमी वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 56वें मैच में यह कारनामा किया था।
उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 65 मैच में यह कारनामा किया था।
वनडे
शमी के वनडे करियर पर एक नजर
शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 100 मैचों में करीब 23.56 की औसत से 194 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.55 की रही है।
शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 विकेट का रहा है। उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी की गेंदबाजी
शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 7 विकेट झटके।
उन्होंने न्यूजीलैंड के पहले 2 विकेट झटककर भारत को शीर्ष पर पहुंचा दिया था।
इसके बाद इस भारतीय तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट किया, जो गेम-चेंजर साबित हुआ।
शमी ने टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन को भी आउट किया। उन्होंने 9.5 ओवर में सिर्फ 57 रन खर्च किए। उनकी इकॉनमी रेट 5.80 की रही।