वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल तक कैसा रहा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सफर? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में उन्होंने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीता है।
साल 2007 के विश्व कप से न्यूजीलैंड लगातार सेमीफाइनल मुकाबला खेलते आई है। ऐसे में आइए उनके सफर पर नजर डालते हैं।
जीत
कैसा रहा न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन?
लीग मुकाबले खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रही। उन्होंने 9 मुकाबलों में से 5 जीते और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
कीवी टीम ने पहले 4 मुकाबले इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जीते, फिर लगातार 4 मुकाबले भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ हारी।
इसके बाद श्रीलंका को हराकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची।
न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.743 का रहा।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने किया है शानदार प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा युवा सनसनी रचिन रविंद्र ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 9 मैच में 70.62 की शानदार औसत के साथ 565 रन निकले हैं।
उन्होंने 108.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
डेरिल मिचेल ने 9 मुकाबलों में 59.17 की औसत से 418 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
डेवोन कॉनवे ने 44.87 की औसत से 359 रन बनाए हैं।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने का प्रदर्शन रहा है कमाल
न्यूजीलैंड के लिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट मिचेल सैंटनर ने लिए हैं। उन्होंने 9 मैच में 24.87 की औसत से 16 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/59 का रहा है।
सैंटनर ने इस विश्व कप 4.81 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
सैंटनर के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। चोटिल होने के कारण इस विश्व कप से बाहर हुए मैट हेनरी ने 7 विकेट में 11 विकेट लिए थे।
विश्व कप
वनडे विश्व कप के इतिहास में कैसा रहा है न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड ने साल 1975 से अब तक वनडे विश्व कप में 98 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 59 मुकाबलों में जीत मिली है। टीम को 37 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वह 1 भी विश्व कप जीतने में सफल नहीं हो पाई है। टीम ने 2 बार विश्व कप का फाइनल खेला है।
साल 2015 के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और साल 2019 के फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी।
पोल