Page Loader
IPL 2023: शमी ने इस सीजन पावरप्ले में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानिए उनके आंकड़े
शमी ने इस सीजन 28 विकेट झटके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: शमी ने इस सीजन पावरप्ले में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानिए उनके आंकड़े

May 27, 2023
12:38 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (GT) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाए। उन्होंने 3 ओवर में 13.70 की इकॉनमी से 41 रन खर्च कर कुल 2 विकेट अपने नाम किए। शमी ने MI के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज नेहल वढेरा को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही शमी एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

इस सीजन ले चुके हैं 28 विकेट

शमी ने IPL 2023 में पावरप्ले में 17 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं। उन्होंने IPL 2020 में पावरप्ले में 16 विकेट लिए थे। इससे पहले IPL 2016 में धवल कुलकर्ण और IPL 2013 में मिचेल सेंटनर ने पावरप्ले में 16-16 सफलताएं प्राप्त की थीं। शमी ने IPL 2023 के 16 मैच की 16 पारियों में 17.60 की औसत और 7.95 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप अब उनके पास है।