विश्व कप 2023: ईडन गार्डन स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का कैसा रहा है प्रदर्शन?
वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। लीग स्टेज की समाप्ति के बाद प्रोटियाज टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि कंगारू टीम तीसरे स्थान पर रही थी। यह सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेला जाएगा। आइए दोनों टीमों के इस ऐतिहासिक मैदान पर किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ईडन गार्डन स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 3 में से 2 मैच
ईडन गार्डन स्टेडियम पर ऑस्टेलिया ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्हें जीत मिली है और 1 मैच में शिकस्त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर 1987 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें उन्हें 7 रन से जीत मिली थी। 2017 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर 37 रन से जीत दर्ज की थी। उसी साल भारत के विरुद्ध उन्हें 50 रन से हार मिली थी।
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर खेले हैं 5 मैच
कोलकाता के इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने कुल 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा विश्व कप में ईडन गार्डन में प्रोटियाज टीम ने भारत के खिलाफ 1 मैच खेला था, जिसमें उन्हें 243 रन से करारी शिकस्त मिली थी। जीत के लिए मिले 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका महज 83 रन पर सिमट गया था।
ऑस्ट्रेलिया से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
ईडन गार्डन स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड बून ने बनाए हैं। उन्होंने 1 मैच में 75 रन बनाए हैं। मार्कस स्टोइनिस (62), डेमियन मार्टिन (61) और स्टीव स्मिथ (59) अपने-अपने 1 मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में यहां पर इयान हार्वे ने 1 मैच में 4 विकेट लिए हैं। केन रिचर्ड्सन ने अपने इकलौते मैच में 3 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
ईडन गार्डन स्टेडियम पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ हैं। उन्होंने यहां पर 2 मैचों में कुल 141 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर शतक जड़ने वाले इकलौते प्रोटियाज बल्लेबाज हैं। जेपी डुमिनी ने इस मैदान पर अपनी इकलौती पारी में 99 रन बनाए हैं। एंड्रयू हडसन ने 2 मैचों में कुल 62 रन बनाए हैं। एलन डोनाल्ड यहां पर फाइव विकेट हॉल (5/29) ले चुके हैं।
ईडन गार्डन स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े
ईडन गार्डन स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। 1 मैच बेनतीजा भी रहा। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (404/5, खिलाफ श्रीलंका, 2014) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (83, खिलाफ भारत, 2023) ने बनाया है।