माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
बुधवार (23 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्हें ये सम्मान मिला।
बता दें कि 43 वर्षीय पूर्व कप्तान अब देश के प्रतिष्ठित क्रिकेटरों की सूची में शामिल होने वाले 64वें खिलाड़ी बन गए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
अपने आदर्श खिलाड़ियों के साथ शामिल होना सम्मान की बात- माइकल क्लार्क
क्लार्क ने सम्मान हासिल करने पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने इस मौके पर कहा, "क्लार्क ने कहा, "इतने सारे शानदार खिलाड़ियों और आदर्शों के साथ शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। संन्यास आपके लिए बहुत कुछ करता है। आजकल क्रिकेट देखने के कई चरणों में आप कुछ हिस्सों को याद करते हैं। मैंने 34 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया था, इसलिए यह मेरी जिंदगी थी। यह अभी भी मेरी जिंदगी का हिस्सा है।"
बयान
क्रिकेट सामान्य जीवन की ही तरह होता है- माइकल क्लार्क
क्लार्क ने क्रिकेट की तुलना सामान्य जीवन से करते हुए कहा कि दोनों में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं।
उन्होंने कहा, "क्रिकेट, यह शायद सामान्य जीवन की तरह ही होता है। आप मैदान पर उतरते हैं और 100 रन बनाते हैं और फिर बल्ला उठाते हैं, और फिर आप क्षेत्ररक्षण के लिए चले जाते हैं। इसके बाद स्लिप में क्षेत्ररक्षण करते हैं और खेल की दूसरी गेंद पर कैच छोड़ देते हैं।"
बयान
क्लार्क ने अपनी पीढ़ी को परिभाषित किया- पीटर किंग
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष पीटर किंग ने क्लार्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी पीढ़ी को परिभाषित किया।
किंग ने कहा, "माइकल का असाधारण प्रथम श्रेणी खेल करियर सिर्फ 17 साल की उम्र में सिडनी में शुरू हुआ था। यहां उनके कई यादगार पल आए, जिसमें 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक भी शामिल है।"
आंकड़े
क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था खिताब
क्लार्क ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप 2015 का खिताब जिताया था और इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने मशहूर 5-0 की एशेज जीत हासिल की थी।
अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में क्लार्क ने 115 मैच में 49.10 की औसत से 8,643 रन बनाए थे, जिसमें 28 शतक शामिल थे।
उन्होंने 245 वनडे में 44.58 की औसत और 8 शतकों के साथ 7,981 रन बनाए थे।
उन्होंने 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 488 रन बनाए थे।