चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दुबई क्रिकेट स्टेडियम में कैसे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के आंकड़े?
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से कराची में होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। ग्रुप-A में मौजूद टीम बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
ऐसे में आइए दुबई क्रिकेट स्टेडियम में उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मुकाबले
दुबई स्टेडियम में कैसे रहे हैं भारतीय टीम के आंकड़े?
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने यहां अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 5 में जीत मिली है। 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
उनका इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 285 रन रहा है। यहां टीम का सबसे छोटा स्कोर 252 रन है।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस मैदान पर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 पारियों में 68.40 की औसत से 342 रन निकले हैं।
उन्होंने 2 शतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन रहा है।
रोहित शर्मा ने यहां 5 मैच की 5 पारियों में 105.66 की उम्दा औसत के साथ 317 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा है।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
कुलदीप यादव इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 23.70 की औसत से 10 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/45 का रहा है।
जसप्रीत बुमराह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मैच की 4 पारियों में 16 की उम्दा औसत के साथ 8 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/37 का रहा है।
रविंद्र जडेजा ने 4 मैच में 7 विकेट झटके हैं।
आंकड़े
दुबई क्रिकेट स्टेडियम के अन्य आंकड़े
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ बैठकर 25,000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355/5 रन रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ये स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में बनाया था।
यहां सबसे छोटा स्कोर नामीबिया क्रिकेट टीम के नाम है। साल 2023 में वह UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
4 मार्च चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।