विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब कर्नाटक क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया।
खिताबी मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मरण रविचंद्रन के शतक (101) की मदद से 348/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में विदर्भ की टीम ध्रुव शौरे के शतक (110) के बावजूद 48.2 ओवर में 312 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
इस बीच सीजन में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
नायर
करुण नायर ने इस सीजन में बनाए सर्वाधिक रन
विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने 9 मैचों की 8 पारियों में 389.50 की औसत और 124.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 779 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 5 शतक लगाए थे। दिलचस्प रूप से उन्होंने लगातार 4 पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया था।
नायर अब एन जगदीसन (2022-23 में 830) और पृथ्वी शॉ (2020-21 में 827) के बाद एक सीजन में 750 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
अन्य बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन
नायर के बाद कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 93.00 की औसत के साथ 651 रन बनाए। अनुभवी अग्रवाल ने 4 शतक और एक अर्धशतक अपने नाम किया।
महाराष्ट्र के सिद्धेश वीर ने 9 पारियों में 86.66 की औसत के साथ 520 रन बनाए। उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक अपने नाम किए।
पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने 8 पारियों में 83.00 की औसत के साथ 498 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल रहे।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
पंजाब के अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में 18.25 की औसत और 5.62 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट चटकाए।
तमिलनाडु के वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 6 पारियों में 12.16 की औसत के साथ 18 विकेट चटकाए।
कर्नाटक के श्रेयस गोपाल और वासुकी कौशिक की जोड़ी 18-18 विकेट अपने नाम किए।
अर्शदीप और कौशिक ने एक-एक पारी में 5 विकेट हॉल लिए, जबकि चक्रवर्ती ने 2 बार ये कारनामा किया।
आंकड़े
गेंदबाजी से जुड़े ये अन्य रिकॉर्ड्स
पुडुचेरी के अमन हकीम खान (अरुणाचल के खिलाफ 6/30), तमिलनाडु के सी.वी. अच्युत (जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 6/31) और विदर्भ के दर्शन नालकांडे (तमिलनाडु के खिलाफ 6/55) इस सीजन में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
इस सीजन में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कर्नाटक के वरुण का औसत (12.16) सबसे अच्छा रहा, जबकि गुजरात के रवि बिश्नोई की इकॉनमी रेट (3.64) सबसे अच्छी रही।
अन्य रिकॉर्ड्स
टूर्नामेंट से जुड़े अन्य प्रमुख रिकॉर्ड्स
पंजाब के सलामी बल्लेबाज अभिषेक और प्रभसिमरन ने सौराष्ट्र के खिलाफ़ 298 रनों की साझेदारी करके इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी की।
इस बीच, पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही संस्करण में कई मौकों पर 400 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई।
उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 426/4 और सौराष्ट्र के खिलाफ 424/5 का विशाल स्कोर बनाया।
ये दोनों इस सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर भी रहे।