
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज: जोमेल वारिकन ने पहले टेस्ट में झटके 10 विकेट, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके हैं।
पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए हैं।
यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी है। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 157 रन पर ही खत्म हो गई। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही वार्रिकान की गेंदबाजी
दूसरी पारी में वारिकन ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 32 रन देकर 7 विकेट लिए।
उन्होंने मोहम्मद हुरैरा (29), बाबर आजम (5), कामरान गुलाम (27), सऊद शकील (2), मोहम्मद रिजवान (2), नोमान अली (9) और साजिद खान (5) को अपना शिकार बनाया।
पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 20.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 मेडन ओवर के साथ 69 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।
इतिहास
वारिकन ने रचा इतिहास
वारिकन पाकिस्तान की धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले सन्नी रामाधीन ने पाकिस्तान की सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने साल 1959 में 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
इसके अलावा पाकिस्तान की धरती पर एक पारी में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वारिकन वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज भी बने हैं।
पाकिस्तान में किसी भी विदेशी स्पिन गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ कैसे हैं वारिकन के आंकड़े?
पाकिस्तान के खिलाफ वारिकन ने साल 2021 में पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने 2 टेस्ट खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 13.30 की औसत से 10 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 26.72 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/62 का रहा है।
करियर
वारिकन के टेस्ट करियर पर एक नजर
वारिकन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक उन्होंने 18 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 32 पारियों में 30.34 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/32 का रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ वारिकन ने 3 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
दूसरी पारी में वारिकन के अलावा गुडाकेश मोती ने 1 विकेट लिया। 2 खिलाड़ी रन आउट भी हुए।