बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाकर चेतेश्वर पुजारा ने बनाएं ये बड़े रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही पुजारा ने टेस्ट करियर में अपना 17वां शतक भी पूरा कर लिया। पुजारा ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 16 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ कर वीवीएस लक्ष्मण के 17 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चौथा शतक है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ हैं पुजारा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। पुजारा से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (116 रन, वर्ष 1999), सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (195 रन, वर्ष 2003), भारतीय कप्तान विराट कोहली (169 रन, वर्ष 2014) और अजिंक्य रहाणे (147 रन, वर्ष 2014) बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही पुजारा ने विदेशी मैदानों पर 2,000 से ज़्यादा रन भी पूरे कर लिए हैं।
इस साल 7वीं बार विदेश में बनाएं 50 से ज़्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 106 रनों की पारी के साथ पुजारा के नाम एक और खास रिकॉर्ड हो गया है। पुजारा ने विदेशी सरज़मीन पर इस साल 7वीं बार 50 से ज़्यादा रन बनाएं हैं। एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसके साथ ही पुजारा टेस्ट में धीमी गति से शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। पुजारा ने 280 गेंदों में शतक पूरा किया।
इस साल पुजारा ने खेला है बेहतरीन क्रिकेट
भारतीय टीम की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इस साल बेहतरीन क्रिकेट खेला है। पुजारा ने इस साल 13 टेस्ट मैचों में तीन शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 837 रन बनाएं हैं।
इस रिकॉर्ड में नंबर वन हैं पुजारा
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में तीन नंबर पर खेलते हुए अर्धशतक को शतक में बदलने वाले सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। पुजारा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 47.06 प्रतिशत के रूपांतरण दर से अर्धशतकों को शतकों में तब्दील किया है। इस मामले में दूसरे स्थान पर दिलीप वेंगसरकर हैं, जिनका रूपांतरण दर 42.11 प्रतिशत का रहा है। वहीं तीसरे स्थान पर महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का नाम है, जिनका रूपांतरण दर 35.90 प्रतिशत का रहा है।
भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की पारी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं।