दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बीती रात खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया है। बारिश के कारण मैच 29 ओवरों का खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने लियाम लिविंगस्टोन (38) की बदौलत 201 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम 83 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 22 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया था। 101 रनों तक उनके छह विकेट गिर चुके थे। लिविंगस्टोन (38) और सैम कर्रन (35) ने अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने चार विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 27 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 83 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।
इंग्लैंड के लिए इन बल्लेबाजों ने किया अच्छा काम
26 गेंदों में 38 रन बनाने वाले लिविंगस्टोन ने एक चौका और तीन छक्के लगाए। वह अब तक वनडे में 250 रन बना चुके हैं। कर्रन ने 18 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। लिविंगस्टोन और कर्रन के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई थी। डेविड विली ने भी 21 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहे।
प्रिटोरियस ने पहली बार लिए वनडे में चार विकेट
प्रिटोरियस ने छह ओवर में 36 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे। यह पहला मौका है जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में चार विकेट हासिल किए हैं। वह अब तक 35 वनडे विकेट ले चुके हैं।
शून्य के स्कोर पर आउट हुए दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज
रासी वान डर डूसेन ने चार गेंद खेलने के बाद शून्य पर अपना विकेट गंवाया। 31 पारियों में यह पहला मौका है जब वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। यानेमन मलान ने छह गेंद खेलने के बावजूद शून्य पर अपना विकेट गंवाया। वनडे में वह दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। ऐडन मार्करम डायमंड डक पर आउट हुए। वनडे में वह तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रशीद ने छह ओवरों में 29 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। वह वनडे में 165 विकेट ले चुके हैं। विली ने एक विकेट लेने के साथ अपने विकेटों की संख्या 79 पहुंचा दी है।