एक बार फिर ICC करा रहा है लगातार दो टी-20 विश्व कप, जानिए कारण
ICC ने 2005 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का आगाज किया था। पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके ठीक दो साल बाद 2007 में ICC ने टी-20 विश्व कप का आयोजन किया था, जिसे भारत ने जीता था। टी-20 विश्व कप की सफलता के बाद ICC ने 2009 और 2010 में लगातार दो साल टी-20 विश्व कप का आयोजन किया, लेकिन उसके बाद विश्व कप का आयोजन दो साल में होने लगा।
'वनडे की तरह चार साल के गैप में होगा टी-20 वर्ल्ड कप'
पिछले टी-20 विश्व कप के बाद ICC ने फैसला लिया था कि वनडे विश्व कप की तरह टी-20 विश्व कप का आयोजन भी चार साल के गैप में होगा। इसी कारण अगला टी-20 विश्व कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले टी-20 विश्व कप 2016 में खेला गया था। जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था। हालांकि, 2010 में ICC ने फैसला लिया था कि टी-20 विश्व कप का आयोजन दो साल के गैप में होगा।
दस साल बाद एक बार फिर लगातार दो साल होगा टी-20 विश्व कप का आयोजन
पिछले साल ICC ने फैसला लिया कि 2020 टी-20 विश्व कप के बाद 2021 में भी टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। 2020 टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में और 2021 टी-20 विश्व कप भारत में खेला जाएगा। दरअसल, 2021 में ICC चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन होना था, लेकिन ICC ने चैंपियन ट्रॉफी को रद्द कर उसे टी-20 विश्व कप में परिवर्तित कर दिया। इससे पहले 2009 और 2010 में भी लगातार दो साल टी-20 विश्व कप का आयोजन हुआ था।
12 टीमें लेंगी 2020 टी-20 विश्व कप में हिस्सा
बता दें कि ICC ने अभी 2021 टी-20 विश्व कप शेड्यूल जारी नहीं किया है। लेकिन 2020 टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। 2020 टी-20 विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। ICC ने विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली 8 टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है। अन्य चार टीमें क्वालीफायर राउंड जीत कर आएंगी। 18-23 अक्टूबर के बीच 8 टीमें क्वालीफायर राउंड खेलेंगी। उनमें से टॉप 4 को सुपर 12 में जगह मिलेगी।
दो ग्रुप में बांटा गया है टी-20 विश्व कप
2020 टी-20 विश्व कप दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 हैं। ग्रुप बी में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 3 और क्वालीफायर 4 हैं। 2020 टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। इसका मतलब है कि विश्व कप में दोनों देशों के बीच लीग मैचों में भिड़ंत नहीं होगी। हालांकि, सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं।
24 अक्टूबर, 2020 से होगा अगले टी-20 विश्व कप का आगाज
बता दें कि 18 से 23 अक्टूबर के बीच क्वालीफायर राउंड होने के बाद 24 अक्टूबर से सुपर-12 का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं इस महाकुंभ का फाइनल 15 नवंबर, 2020 को मेलबर्न में खेला जाएगा।