ICC ने बदले क्रिकेट के कई नियम, कैच आउट से लेकर लार लगाने पर ये बदलाव
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा बनाए इन नियमों को महिला क्रिकेट कमेटी के साथ चर्चा करने के बाद मंगलवार (20 सितंबर) लागू करने की घोषणा की। नए नियम 1 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगे। आइये जानते हैं ICC द्वारा लागू किए गए नए नियमों के बारे में।
अब लार लगाना होगा बैन
क्रिकेट में अब गेंद को चमकाने के लिए लार (saliva) के इस्तेमाल को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। पहले 2020 में कोरोना काल के दौरान इसे अस्थाई रूप से बैन किया गया था। इस बैन को लेकर समिति के सदस्यों के बीच काफी चर्चा हुई। कई सदस्य इसे खत्म करना चाहते थे, जबकि कई इसके जारी रखने पर सहमत थे। अंत में इसके स्थाई बैन पर सहमति बनी। अब क्रिकेट में लार का इस्तेमाल नहीं होगा।
कैच आउट पर ये होगा नियम
नए नियम के मुताबिक अब बल्लेबाज के कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही अगली गेंद खेलेगा। अब आउट होने वाले बल्लेबाज के क्रीज बदलने या नहीं बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पुराने नियम के अनुसार, अगर बल्लेबाज कैच आउट होने से पहले स्ट्राइक बदल लेता था, यानी दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे को क्रॉस कर जाते थे तो नए बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक पर आना होता था। अब इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा और नया बल्लेबाज ही अगली गेंद खेलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
पुरुषों का अगला टी-20 विश्व कप 2022 ICC द्वारा लागू नए नियमों के अनुसार ही खेला जाएगा। अगले टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होना है।
नए बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक समय
किसी खिलाड़ी के आउट होने पर दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर पहुंचने के नियमों में भी बदलाव किया गया है। टी-20 इंटरनेशनल में खिलाड़ी को 90 सेकंड में क्रीज पर पहुंचना होता है, अब भी इतना समय ही रहेगा। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खिलाड़ी को दो मिनट में क्रीज पर पहुंचना होगा, पहले यह समय तीन मिनट था। नया खिलाड़ी समय पर नहीं आता है तो विपक्षी टीम का कप्तान 'टाउम आउट' की अपील कर सकेगा।
गेंदबाजी के दौरान गलत व्यवहार पर ये होगा एक्शन
जब कोई गेंदबाज गेंद फेंकने के लिए दौड़ रहा हो और उस समय फील्डिंग टीम से कोई खिलाड़ी गलत व्यवहार करता है, तो अंपायर कार्रवाई कर सकेगा। अंपायर गेंद को 'डेड' करार दे सकता है और बल्लेबाजी टीम के खाते में पांच रन भी जोड़ सकता है। नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकलता है और गेंदबाज उसे आउट कर देता है तो उसे 'मांकड़' नहीं बल्कि 'रन आउट' माना जाएगा।
अब वनडे में भी लागू होगा इन-मैच पेनल्टी नियम
इन-मैच पेनल्टी नियम अब वनडे क्रिकेट (पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में सुपर लीग मैचों के बाद) में भी लागू होगा। इस नियम के तहत जब फील्डिंग टीम निर्धारित समय में ओवर खत्म नहीं करती, तो मैच के आखिरी ओवर्स में 30 मीटर के दायरे से बाहर एक खिलाड़ी कम रखना होता है। उस खिलाड़ी को केवल सर्कल में ही खड़ा किया जा सकता है। इस नियम को टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जनवरी 2022 में लागू किया गया था।