LOADING...
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारकर विश्व कप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/ICC

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारकर विश्व कप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 27, 2022
02:05 pm

क्या है खबर?

महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही भारत का विश्व कप में सफर समाप्त हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना (71) की बदौलत 274/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लौरा वूल्वार्ट (80) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता।

लेखा-जोखा

इस तरह मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत

भारतीय ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे। शफाली (53) पहले विकेट के रूप में आउट हुईं। इसके बाद मंधाना (71) और मिताली राज (68) ने पारी को संभाला। हरमनप्रीत कौर (48) की बदौलत भारत ने 274 रन बनाए। शुरुआती झटका खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए वूल्वार्ट (80) और लारा गूडल (49) ने शतकीय साझेदारी की। मिग्नोन डू प्रीज (52*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

आखिरी ओवर

आखिरी ओवर में भारत के हाथ आकर फिसल गई जीत

आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सात रन चाहिए था। दीप्ति शर्मा ने पहली तीन गेंदों में दो ही रन दिए और एक रन आउट किया। चौथी गेंद पर सेट बल्लेबाज डू प्रीज कैच आउट हो गईं, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल के कारण उन्हें वापस बुलाया। फ्री-हिट पर शबनिम इस्माइल ने एक रन लिया और फिर आखिरी गेंद पर डू प्रीज ने विजयी रन हासिल किया।

शफाली वर्मा

विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं शफाली

टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाली शफाली ने अहम मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 46 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली। रन आउट होने से पहले शफाली ने आठ चौके लगाए हैं। वह महिला क्रिकेट विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनी हैं। शफाली इसी साल 28 जनवरी को 18 साल की हुई हैं।

मिताली राज

मिताली ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने 84 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में यह उनका 64वां अर्धशतक था। वह सबसे अधिक उम्र में विश्व कप अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। इसके अलावा वह महिला विश्व कप में 1,300 या उससे अधिक रन बनाने वाली केवल दूसरी बल्लेबाज बनी हैं। मिताली के नाम विश्व कप में 47.17 की औसत के साथ 1,321 रन हैं।