क्या 2028 ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट? ICC ने जगाई उम्मीद
क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को उम्मीद है कि 2028 में लॉस एंजलेस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) क्रिकेट समिति के चेयरमैन माइक गैटिंग ने कहा है कि ICC क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजलेस में होने वाले ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश में लगा हुआ है। बता दें कि गैटिंग ने यह बात ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु स्वाहने के हवाले से कही।
'ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं'
स्पोर्ट्स वेबसाइट ESPNcricinfo ने गैटिंग के हवाले से लिखा कि हम मनु स्वाहने से बात कर रहे थे। उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट को 2028 ओलंपिक खेलों में जगह मिल सकती है। वह ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए मजबूती से काम कर रहे हैं। बता दें कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाता है, तो यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी।
ओलंपिक के दो सप्ताह वाले कार्यक्रम में शामिल होगा क्रिकेट
हालांकि, गैटिंग ने बताया कि क्रिकेट को ओलंपिक के दो सप्ताह वाले कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। क्रिकेट एक महीने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि ओलंपिक में क्रिकेट के दो सप्ताह का कार्यक्रम बनाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। वहीं गैटिंग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के साथ काम करने के फैसले के कदम का स्वागत भी किया।
राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा क्रिकेट
हाल ही में खबर आई थी कि महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया जाएगा। इस पर गैटिंग ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में इस बात की पुष्टि हो जाएगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जल्द ही इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेट एजबेस्टन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत करेंगी या नहीं।" बता दें कि आखिरी बार 1998 में क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था।