
महिला क्रिकेट विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर भारत ने दर्ज की तीसरी जीत, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
हैमिल्टन में खेले गए मैच में भारत ने यास्तिका भाटिया के अर्धशतक (50) की मदद से सात विकेट खोकर 229 का स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ही सिमट गई।
इस जीत के साथ भारत अंक तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीता भारत
शफाली (42) और स्मृति (30) ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद भारत को लगातार तीन झटके 74 के स्कोर पर ही लग गए। वहीं हरमनप्रीत (14) भी जल्दी आउट हो गई। निचले क्रम में पूजा (30*) और स्नेह (27) ने उपयोगी पारी खेलकर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और निरंतर विकेट गंवाए। सलमा खातून (32) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
उपलब्धि
स्मृति ने पूरे किए 5,000 अंतरराष्ट्रीय रन
पारी की शुरुआत करने आई स्मृति अच्छी लय में नजर आई और उन्होंने पॉवरप्ले में शफाली के साथ मिलकर 52 रन जोड़े।
क्रीज पर जम चुकी स्मृति बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 51 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं।
अब उनके नाम 70 वनडे अंतरराष्ट्रीय में 2,717 रन हो गए हैं।
यास्तिका
यास्तिका ने लगाया अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आई यास्तिका भाटिया ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक 79 गेंदों में पूरा किया। अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 59 रनों की पारी खेलने वाली यास्तिका का लगातार दूसरा अर्धशतक है।
वह 80 गेंदों में दो चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए ऋचा घोष के साथ मिलकर 54 रनों की अहम साझेदारी की।
जानकारी
स्नेह राणा ने किया कमाल
बल्ले से 23 गेंदों में 27 रन बनाने वाली स्नेह राणा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा झूलन और पूजा ने दो-दो विकेट लिए।
अंक तालिका
तीसरे स्थान पर पहुंची भारत
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवे वनडे में अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। मौजूदा विश्व कप में भारत की यह छह मैचों के बाद तीसरी जीत है। इसके साथ ही भारत अंक तालिका में फिलहाल तीसरे पायदान पर पंहुच गया है। शीर्ष दो स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका बने हुए हैं।
भारतीय टीम को अब अपना आखिरी लीग मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेलना है, जो सेमीफाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।