पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया, वैन डेर डूसन ने लगाया शतक
चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 62 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। प्रोटियाज टीम ने पहले खेलते हुए रसी वैन डेर डूसन (133) के शतक की मदद से 333/5 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लिश टीम 47वें ओवर में ही 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (19) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद जानेमन मलान (57) और डेर डूसन ने शतकीय साझेदारी करके पारी को स्थिरता दी। वहीं मार्करम (77) ने अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड से जेसन रॉय (43) और जॉनी बेयरस्टो (63) ने 102 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। नंबर तीन पर जो रूट (86) ने भी संघर्ष किया, लेकिन लगातार गिर रहे विकेटों के बीच जीत नहीं दिला सके।
वैन डेर डूसन ने लगाया तीसरा शतक
डेर डूसन शानदार लय में दिखे और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने 117 गेंदों में 133 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके भी शामिल थे। उनके अब वनडे करियर में 74.95 की औसत से 1,499 रन हो गए हैं। इस बीच वह वनडे में 100 चौके भी लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम 75.66 की औसत से 227 रन हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के प्रमुख आंकड़े
मलान ने 77 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। उनके अब 59.00 की औसत से 885 रन हो गए हैं। यह उनका चौथा वनडे अर्धशतक था। मार्करम ने 61 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली। उनके अब 28.70 की औसत से 976 रन हो गए हैं। डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 24* रन बनाए। उनके अब 41.01 की औसत से 3,527 रन हो गए हैं।
स्टोक्स ने खेला अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच
यह बेन स्टोक्स के वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था। उन्होंने इस मैच में बल्ले से सिर्फ पांच रन बनाए जबकि गेंदबाजी में पांच ओवरों में बिना विकेट लिए 44 रन दिए।
वनडे रनों के मामले में विलियमसन से आगे निकले रूट
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 77 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। रूट के वनडे में 50.45 की औसत से 6,206 रन हो गए हैं। उन्होंने वनडे मैचों में रनों के मामले में केन विलियमसन (6,173) को पीछे छोड़ दिया है। जॉनी बेयरस्टो ने 71 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। उनके अब 46.83 की औसत से 3,606 रन हो गए हैं। उन्होंने अपना 15वां अर्धशतक जड़ा।
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका (333/5) ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यह उनका वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के विरुद्ध 300 से अधिक का छठा स्कोर था। यह उनका इंग्लिश टीम के खिलाफ उनके घर में सर्वोच्च स्कोर भी है।