Page Loader
व्यस्त कार्यक्रम पर भड़के स्टोक्स, कहा- हम कार नहीं हैं जो पेट्रोल भरने पर दौड़ने लगेंगे
वनडे अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं बेन स्टोक्स (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

व्यस्त कार्यक्रम पर भड़के स्टोक्स, कहा- हम कार नहीं हैं जो पेट्रोल भरने पर दौड़ने लगेंगे

Jul 20, 2022
04:46 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। 31 वर्षीय स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले स्टोक्स ने व्यस्त कार्यक्रम को लेकर क्रिकेट प्रशासकों पर निशाना साधते हुए कहा कि खिलाड़ी कोई कार नहीं हैं, जो पेट्रोल भरने से चल पड़ेंगे। जानते हैं उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी है।

बयान

तीनों प्रारूप में खेलना मुश्किल हो रहा है- स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच तीनों प्रारूपों में खेलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने BBC के प्रोग्राम में कहा, "हम कार नहीं हैं कि आप भरेंगे और हम दौड़ने लगेंगे और दोबारा भरवाने के लिए तैयार रहेंगे। हमने टेस्ट सीरीज खेली, इसके बाद वनडे सीरीज उसी वक्त हो रही थी और ये काफी खराब है। मेरे हिसाब से काफी ज्यादा क्रिकेट हो रही है और तीनों प्रारूप खेलना मुश्किल हो रहा है।"

बयान

टेस्ट मैच के साथ-साथ उसी वक्त वनडे मैच खेलना अजीब है- स्टोक्स

स्टोक्स ने आगे कहा, "आप बेहतर नतीजे के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को खेलते देखना चाहते हैं। अगर टीमों को लगता है कि खिलाड़ियों को एक प्रारूप में उनकी देखभाल के लिए एक ब्रेक की जरूरत है, तो मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा है। मैं इसे ऐसे देखता हूं कि टेस्ट मैच के साथ-साथ ही टीम उसी वक्त वनडे मैच भी खेल रही है। यह सोचकर अजीब लगता है।"

पूर्व बयान

व्यस्त कार्यक्रम पर नासिर हुसैन भी कर चुके हैं नाराजगी जाहिर

स्टोक्स के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने व्यस्त शेड्यूल पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "खिलाड़ियों के लिए यह पागलपन है। यदि ICC लगातार इवेंट कराती रहेगी और बचे हुए समय में बोर्ड्स अपनी सीरीज खेलते रहेंगे तो खिलाड़ियों को कहना होगा कि हमसे नहीं हो पाएगा। 31 साल की उम्र में ही स्टोक्स एक फॉर्मेट को छोड़ चुके हैं।"

करियर

ऐसा रहा स्टोक्स का वनडे करियर

स्टोक्स ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 105 मैचों में उन्होंने इस फॉर्मेट में लगभग 39 की औसत के साथ 2,924 रन बनाए हैं। वनडे में स्टोक्स ने तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में स्टोक्स ने लगभग 42 की औसत के साथ 74 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।