LPL 2022: जाफना किंग्स ने जीता खिताब, जानिए टूर्नामेंट में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स
लंका प्रीमियर लीग (LPL) का खिताब जीतकर जाफना किंग्स (JK) ने इतिहास रच दिया है। JK टीम का यह तीसरा खिताब है। अनुभवी थिसारा परेरा की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में कोलंबो स्टार्स (CS) को दो विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। अविष्का फर्नांडो को फाइनल मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले और टूर्नामेंट के दौरान बने कुछ रोचक रिकॉर्ड्स के बारे में।
कैसा रहा फाइनल मुकाबला?
CS ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम के लिए दिनेश चंडीमल (49) और रवि बोपारा (47) ने उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में JK टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से अविष्का (50) और सदीरा समरविक्रमा (44) शानदार पारियां खेलते हुए जीत का मार्ग प्रशस्त किया। CS की ओर से बेनी होवेल (2/17) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
LPL इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज बने अविष्का
फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जाफना के अविष्का टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 10 मैचों में 37.67 की औसत और 124.63 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए। इसमें उनके तीन अर्धशतक भी शामिल रहे। टूर्नामेंट में अन्य कोई बल्लेबाज 300 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। 29 मैचों में 946 रनों के साथ अविष्का अब LPL इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
कार्लोस ब्रैथवेट ने सर्वाधिक विकेट लिए
कैंडी फाल्कन्स (KF) फाइनल में जगह नहीं बना सकी, लेकिन उनके हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 6.84 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ आठ मैचों में 18 विकेट लिए। उन्होंने इस सीजन में दो बार मैच में चार विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने बल्ले से योगदान देते हुए 58 रन बनाए।
आंद्रे फ्लेचर ने जमाया टूर्नामेंट में इकलौता शतक
आश्चर्यजनक रूप से इस सीजन में 24 मैचों में केवल एक व्यक्तिगत शतक देखने को मिला। KF के आंद्रे फ्लेचर ने लीग चरण में CS के खिलाफ मैच में 67 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर यह सम्मान हासिल किया। दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट में अन्य कोई बल्लेबाज 85 से अधिक का स्कोर भी नहीं बना सका। गाले ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 55 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलकर दांबुला ऑरा के शेवोन डेनियल दूसरे स्थान पर रहे।
पांच विकेट लेने वाले अकेले गेंदबाज रहे कसुन रजिथा
कोलंबो के तेज गेंदबाज कसुन राजिथा टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे। लीग चरण में दांबुला ऑरा के खिलाफ उन्होंने 22 रन देकर पांच विकेट लिए थे। 29 वर्षीय राजिथा टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट (6.3) इस सीजन में सात या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छी रही।
वनिंदु हसरंगा ने इतिहास रचा
कैंडी टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने लीग चरण में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह LPL के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे गेम में कोलंबो के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। हसरंगा ने तीन ओवरों में केवल 14 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले। फाल्कन्स ने उस मुकाबले को 109 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
समरविक्रमा बने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
जाफना के विकेटकीपर बल्लेबाज समरविक्रमा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने नौ मैचों में 58.80 की औसत और 131.25 की शानदार स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए। वह अपनी टीम के साथी अविष्का (339) के बाद टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। दिलचस्प बात यह है कि समरविक्रमा ने इस सीजन से पहले LPL में केवल दो ही मैच खेले थे।