LOADING...
06 दिसंबर से खेला जाएगा 'लंका प्रीमियर लीग' का तीसरा सीजन
अब तक दोनों सीजन में जाफना किंग्स बनी है चैंपियन (तस्वीर: ट्विटर/@RajapaksaNamal)

06 दिसंबर से खेला जाएगा 'लंका प्रीमियर लीग' का तीसरा सीजन

Aug 10, 2022
12:12 pm

क्या है खबर?

लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सीजन की शुरुआत 06 दिसंबर से होगी। लीग के आयोजनकर्ताओं ने आधिकारिक तौर पर नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। दरअसल, पहले यह सीजन इस अगस्त में खेला जाना था लेकिन देश में खराब आर्थिक हालात के बीच इसके आयोजन को टाल दिया गया था। अब LPL का आगामी सीजन 23 दिसंबर तक खेला जाएगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

LPL के आयोजनकर्ताओं ने की घोषणा

LPL के आयोजक सामंथा डोडनवेला ने मीडिया से कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 से 23 दिसंबर तक LPL आयोजित की जाएगी।" LPL के आधिकारिक प्रमोटर IPG ग्रुप ने भी ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जुलाई में टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया था। प्रायोजकों ने भी महसूस किया था कि तय कार्यक्रम के अनुसार लीग का आयोजन करना सम्भव नहीं था।

चैंपियन

अब तक दोनों सीजन में जाफना किंग्स बनी है चैंपियन

LPL का पहला सीजन 2020 में खेला गया था और इसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में आयोजित हुए थे। पहले सीजन में जाफना किंग्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं दूसरे सीजन में भी जाफना ने अपने खिताब का सफलतापूवर्क बचाव किया था। दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में जाफना ने गाले ग्लेडियेटर्स को 23 रनों से हरा दिया था।

Advertisement

सर्वाधिक रन

टूर्नामेंट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

दनुष्का गुनाथिलका ने 20 मैचों में अब तक सबसे अधिक 702 रन बनाए हैं। गुनाथिलका ने ही लीग में सबसे अधिक छह अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने ही इस लीग में सबसे अधिक 93 चौके भी लगाए हैं। इस लीग में अब तक केवल चार ही बल्लेबाज 500 या उससे अधिक रन बना सके हैं। गुनाथिलका के अलावा कुशल मेंडिस (590), अविष्का फर्नांडो (587) और दिनेश चांदीमल (523) इस लिस्ट में शामिल हैं।

Advertisement

सर्वाधिक विकेट

इन गेंदबाजों ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट

वानिंदु हसरंगा ने 20 मैचों में सबसे अधिक 28 विकेट हासिल किए हैं। वह इस लीग में सबसे बेस्ट (5.98) इकॉनमी रखने वाले गेंदबाज भी हैं। समित पटेल ने भी 19 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। दुष्मंता चमीरा लीग में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने 17 मैचों में 24.9 की औसत और 9.04 की इकोनॉमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement