श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: कोलंबो की बजाय अब गॉल में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानें कारण
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दोनों देशों के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट का मैदान बदल दिया गया है। कोलंबो में होने वाला यह टेस्ट मैच अब गॉल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच भी गॉल में खेला जा रहा है। देश में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के कारण यह फैसला लिया गया है।
SLC ने बताया मैदान बदलने का कारण
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बीते रविवार को इस बात की घोषणा की थी कि सीरीज के दूसरे मैच को गॉल में खेला जाएगा। SLC ने यह बताया था कि मैदान बदलने को लेकर दोनों बोर्ड्स की आपसी सहमति बन गई है। दोनों बोर्ड्स का मानना है कि गॉल में दूसरा टेस्ट खेलने से खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के लिए की जाने वाली व्यवस्था में आसानी हो जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले भी गॉल में ही खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के भी अधिकतर मुकाबले एक ही मैदान में खेले गए थे।
स्थगित हुआ लंका प्रीमियर लीग
श्रीलंका में लंबे समय से चले उथल-पुथल का असर क्रिकेट पर पड़ने लगा है। भले ही अब तक इसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर नहीं पड़ा है, लेकिन घरेलू क्रिकेट इससे प्रभावित हो गया है। देश के घरेलू टी-20 लीग लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सीजन को स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 31 जुलाई से शुरु होना था, लेकिन अब इसे स्थगित किया गया है।
एशिया कप की मेजबानी गंवा सकती है श्रीलंका
LPL के स्थगित होने के बाद SLC को अभी एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल इस साल श्रीलंका को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना था, लेकिन अब उनसे आयोजन के अधिकार छिन सकते हैं। देश में लगातार चल रही अस्थिरता के बीच टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराया जा सकता है। आपको बता दें कि आखिरी बार 2018 में भी टूर्नामेंट UAE में ही खेला गया था।