31 जुलाई से खेला जाएगा लंका प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने कंफर्म कर दिया है कि लंका प्रीमियर लीग (LPL) का तीसरा सीजन 31 जुलाई से शुरु होगा। पांच टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट कोलंबो और हंबनटोटा में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 21 अगस्त को खेला जाना है। फिलहाल पूरे सीजन का शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि शुरुआती मुकाबले कोलंबो में खेले जाने हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
जल्द शुरु होगा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
SLC प्रेसीडेंट शम्मी सिल्वा ने कहा है कि उन्हें लंका प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा, "इस टूर्नामेंट ने ग्लोबल टी-20 लीग प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।" टूर्नामेंट के इस संस्करण में 24 मुकाबले खेले जाने हैं और खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरु कराया जाएगा।
2020 में खेला गया था LPL का पहला सीजन
LPL का पहला सीजन 2020 में खेला गया था और इसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में आयोजित हुए थे। सभी मुकाबले बायो सिक्योर बबल में रहते हुए बिना दर्शकों के खेले गए थे। पहले सीजन में इरफान पठान, मुनफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था और इसमें कुल 23 मैच खेले गए थे।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
दनुश्का गुनाथिलका ने 20 मैचों में अब तक सबसे अधिक 702 रन बनाए हैं। गुनाथिलका ने ही लीग में सबसे अधिक छह अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने ही इस लीग में सबसे अधिक 93 चौके भी लगाए हैं। इस लीग में अब तक केवल चार ही बल्लेबाज 500 या उससे अधिक रन बना सके हैं। गुनाथिलका के अलावा कुशल मेंडिस (590), अविष्का फर्नांडो (587) और दिनेश चंदीमल (523) इस लिस्ट में शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वनिंदु हसरंगा ने 20 मैचों में सबसे अधिक 28 विकेट हासिल किए हैं। वह इस लीग में सबसे बेस्ट (5.98) इकॉनमी रखने वाले गेंदबाज भी हैं। समित पटेल ने भी 19 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।