Page Loader
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर क्लीन स्वीप किया
इंग्लैंड टीम ने 3-0 से जीती सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर क्लीन स्वीप किया

Dec 20, 2022
11:11 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। जीत के लिए मिले 167 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने मैच के चौथे दिन बेन डकेट के नाबाद अर्धशतक (82*) की मदद से हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

एकतरफा अंदाज में इंग्लैंड की जीत

कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 304 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक (111) की मदद से अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए। पहली पारी में 50 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में पकिस्तान 216 पर ही सिमट गया। पाकिस्तान को समेटने में रेहान अहमद (5/48) ने अहम भूमिका निभाई। जीत के लिए मिले छोटे से लक्ष्य को इंग्लैंड ने डकेट और जैक क्रॉली (41) की बदौलत हासिल किया।

जानकारी

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने दर्ज की 29वीं जीत

यह इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 29वीं जीत है। यह पहला मौका है जब इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर पर खेलते हुए क्लीन स्वीप किया है। यह पाकिस्तानी जमीं पर खेलते हुए इंग्लैंड की पांचवी टेस्ट जीत है।

ब्रूक

ब्रूक ने पहली पारी में लगाया शतक

पहली पारी में इंग्लैंड ने 58 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया था तब ब्रूक बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने ओली पोप और बेन स्टोक्स के साथ क्रमशः 40 और 47 रनों की साझेदारी की। इनके अलावा ब्रूक ने बेन फोक्स के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए।

उपलब्धि

ब्रूक ने हासिल की ये उपलब्धि

ब्रूक पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में 450 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ 112.25 की अविश्वनसीय औसत के साथ 449 रन बनाए थे। ब्रूक और गॉवर के अलावा सिर्फ डेनिस एमिस ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

बाबर

बाबर ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक

पहली पारी में 78 रन बनाने वाले बाबर ने दूसरी पारी में 54 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में इस साल 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने 2022 में आठ टेस्ट की 15 पारियों में 67.26 की औसत से 1,009 रन बना लिए हैं। बाबर इस साल 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और उस्मान ख्वाजा ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।

एलीट क्लब

एलीट क्लब में शामिल हुए बाबर

बाबर अब एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली की सूची में शामिल हो गए हैं। कोहली ने एक वर्ष में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन तीन बार (2016, 2017 और 2018) बनाए हैं। पोंटिंग ने भी तीन अलग-अलग मौकों पर ऐसा कारनामा किया है। वहीं बाबर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने 2005 में सात टेस्ट में 999 रन बनाए थे।

रेहान अहमद

रेहान ने डेब्यू टेस्ट में लिया फाइव विकेट हॉल

युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद ने प्रभावित किया। रेहान ने पहली पारी में 22 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन और भी निखरकर सामने आया। उन्होंने 3.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 48 रन देकर पांच विकेट लिए। डेब्यू मैच में रेहान सबसे कम उम्र में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 18 साल 128 दिन की उम्र में ये कमाल किया।

उपलब्धि

मैदान में उतरते ही रेहान के नाम दर्ज हुई उपलब्धि

रेहान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह इंग्लैंड के ओर से सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। पहले दिन (शनिवार) को रेहान की उम्र 18 साल 126 दिन थी। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड ब्रायन क्लोज के नाम दर्ज था। उन्होंने वर्ष 1949 में इंग्लैंड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल और 149 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।