बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा और नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट से बाहर, BCCI ने की पुष्टि
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ये आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि रोहित 22 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रोहित फिलहाल अपना रिहैब जारी रखेंगे
BCCI ने बयान में कहा, 'रोहित अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद BCCI मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, जो उन्हें ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी। मेडिकल टीम का मानना है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए। वह अपना रिहैब जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।'
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नवदीप भी हुए बाहर
BCCI ने आगे लिखा, 'नवदीप भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए NCA में जाएंगे।' दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।
पहले टेस्ट में नहीं खेले थे रोहित और नवदीप
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल होने के बाद रोहित तीसरा वनडे नहीं खेल सके थे। इसके बाद वह भारत आ गए थे और पहले टेस्ट के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। उनके स्थान पर पहले टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया था। दूसरी तरफ नवदीप को चोटिल मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था। वह भी पहले टेस्ट में नहीं खेले थे।
सीरीज में भारत ने बनाई हुई है बढ़त
पहले टेस्ट में भारत ने 188 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है। पहले टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई थी। भारत ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित की। जीत के लिए मिले 513 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश 324 रन ही बना सकी थी।