टी-20 विश्व कप के इतिहास में खेले गए हैं ये सुपर ओवर मैच
टी-20 विश्व कप 2024 में रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। ओमान क्रिकेट टीम और नामीबिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मैच टाई पर समाप्त हुआ। इसके बाद सुपर ओवर के जरिए मुकाबले को नामीबिया ने अपने नाम किया। दिलचस्प रूप से यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में टाई होने वाला चौथा मैच रहा है। इस बीच टूर्नामेंट में अब तक हुए सभी सुपर ओवर मैचों के बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2012)
2012 में पल्लेकेले में मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप स्टेज का मैच टाई रहा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 174/6 का स्कोर ही बना सकी थी। आखिरकार सुपर ओवर में श्रीलंका ने 13/1 का स्कोर बनाया। हालांकि, लसिथ मलिंगा के शानदार ओवर के चलते कीवी टीम 1 विकेट खोकर 7 रन ही बना सकी थी।
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (2012)
2012 के संस्करण में न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टाई खेलना पड़ा था। पल्लेकेले में हुए उस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। जवाब में कीवी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 139/7 का स्कोर ही बना सकी थी। इसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17/0 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने 5 गेंदों में क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स की बदौलत मैच जीता था
नामीबिया बनाम ओमान (2024)
इस संस्करण में नामीबिया और ओमान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ओमान ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए। जवाब में नामीबिया भी 109/6 का स्कोर ही बना सकी। सुपर ओवर में ऑलराउंडर डेविड विसे और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत नामीबिया ने 21 रन बना डाले। जवाब में ओमान की टीम 1 विकेट खोकर 10 रन ही बना सकी। दिलचस्प रूप से विसे ने ही सुपर ओवर में गेंदबाजी भी की।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था बॉल-आउट
टी-20 विश्वकप में पहला टाई मैच 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। डरबन में खेले गए इस कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने 141 रन बनाए थे। आखिर में विजेता का निर्धारण बॉल-आउट के जरिए किया गया था। उस मैच में भारत से रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने बॉल आउट में विकेट को हिट किया था। इसके बाद टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर प्रयोग में लाया जाने लगा।