
टी-20 विश्व कप: फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज शनिवार (1 जून) से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा।
पहला मैच USA क्रिकेट टीम और कनाडा के बीच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2 जून को अपने अभियान का आगाज करेगी।
वेस्टइंडीज ने 2 बार यह विश्व कप अपने नाम किया है और दोनों ही फाइनल में मार्लोन सैमुअल्स ने दमदार पारियां खेली थी।
ऐसे में विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
मार्लोन सैमुअल्स (85* बनाम इंग्लैंड, 2016 फाइनल)
टी-20 विश्व कप 2016 में वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 85 रन की पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने ईडन गार्डन स्टेडियम पर 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह पारी खेली थी।
हालांकि, कार्लोस ब्रैथवेट के लगातार चार छक्कों ने उनकी पारी को फीका कर दिया था। ब्रैथवेट के छक्कों से वेस्टइंडीज ने खिताब अपने नाम कर लिया था।
#2
मार्लोन सैमुअल्स (78 बनाम श्रीलंका, 2012 फाइनल)
टी-20 विश्व कप 2012 में कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सैमुअल्स वेस्टइंडीज के लिए लड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।
उन्होंने 56 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली और टीम को 137/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गौरतलब है कि एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 87/5 हो गया था।
बाद में श्रीलंका की टीम महज 101 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने अपना पहला टी-20 विश्व कप खिताब जीत लिया।
#3
केन विलियमसन (85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021 फाइनल)
केन विलियमसन ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को मजबूती प्रदान की थी।
कीवी बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 85 रन (10 चौके और 3 छक्के) बनाए, जो टी-20 विश्व कप फाइनल में कप्तान के रूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
विलियमसन की पारी से न्यूजीलैंड ने 172/4 का स्कोर बनाया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अपना पहला खिताब जीत लिया।
#4
मिशेल मार्श (77* बनाम न्यूजीलैंड, 2021 फाइनल)
जहां विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 85 रनों की पारी खेली, वहीं डेविड वार्नर और मिचेल मार्श के बीच 92 रन की साझेदारी ने कीवी टीम को मात दी।
वार्नर 50 रन बनाकर आउट हुए और मार्श 50 गेंदों में 77 रन (6 चौके और 4 छक्के) बनाकर नाबाद लौटे। बाद में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक बहुमूल्य साझेदारी निभाई।
आखिर में मार्श को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली खिताब जीत का स्वाद चखा।