टी-20 विश्व कप, राउंड-1: श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के राउंड वन के चौथे मुकाबले में श्रीलंका ने नामीबिया को सात विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की पूरी टीम मात्र 96 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। क्रेग विलियम्स ने सबसे अधिक 29 रनों की पारी खेली। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भानुका राजपक्षा (42*) की पारी की बदौलत मैच अपने नाम किया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
इस तरह श्रीलंका को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम पूरे ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 96 के स्कोर पर ढेर हो गई। तीक्षणा (3/25) के अलावा कुमारा और हसरंगा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका का स्कोर छठे ओवर में 26/3 था। हालांकि, राजपक्षा (27 गेंद 42* रन) और अविष्का फर्नांडो (30*) ने चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका को जीत दिलाई।
पावरप्ले में श्रीलंका ने की शानदार गेंदबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के लिए शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और मात्र 10 रनों के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया था। पावरप्ले के आखिरी ओवर में 29 रनों के स्कोर पर ही टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया था। पावरप्ले में श्रीलंका ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और नामीबिया को केवल 30 रन ही बनाने दिए। मसीह तीक्षणा ने श्रीलंका के लिए पावरप्ले में दोनों विकेट हासिल किए।
बीच के ओवर्स में लड़खड़ाई नामीबिया की पारी
दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद विलियम्स और कप्तान गेरार्ड एरास्मस के बीच 39 रनों की अहम साझेदारी हुई। एरास्मस 20 रन बनाकर लहिरु कुमारा का शिकार बने। स्कोर में पांच ही रन और जुड़े थे कि विलियम्स भी आउट हो गए। देखते ही देखते टीम का स्कोर 16वें ओवर तक 84/6 हो गया था। नामीबिया ने अपने आखिरी चार विकेट केवल 12 रन बनाकर ही गंवा दिए और 100 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सके।
दो देशों के लिए टी-20 विश्व कप खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने वीज
यह मुकाबला खेलते ही डेविड वीज के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह दो देशों के लिए टी-20 विश्व कप खेलने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वीज से पहले डर्क नैनेस और रोल्फ वान डर मर्व ऐसा कर चुके हैं। नैनेस ने नीदरलैंड के लिए खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया और वान डर मर्व ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के बाद नीदरलैंड के लिए टी-20 विश्व कप खेला है।