टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 प्रमुख खिलाड़ी
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत मेजबान USA क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 1 जून को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इस बड़े टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। यह पहला ऐसा संस्करण होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपना आखिरी टी-20 विश्व कप मैच खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में आइए उनके बारे में जानते हैं।
महमुदुल्लाह
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी महमुदुल्लाह की उम्र 38 साल की हो गई है। ऐसे में वह भी अपना आखिरी टी-20 विश्व कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2007 में खेला था। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 131 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 24.20 की औसत और 119.05 की स्ट्राइक रेट से 2,299 रन बनाए है। उनके नाम 39 विकेट भी दर्ज है।
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले ही कह चुके हैं कि वह इस टी-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस खिलाड़ी की उम्र 37 साल है और बढ़ती उम्र के कारण ही उन्होंने यह फैसला लिया है। वार्नर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2009 में खेला था। उन्होंने 103 मैच में 33.68 की औसत और 142.67 की स्ट्राइक रेट से 3,099 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं। अगला टी-20 विश्व कप 2026 में खेला जाना है, तब तक उनकी उम्र लगभग 40 साल की हो जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि रोहित का यह आखिरी विश्व कप होगा। इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। उन्होंने अब तक 151 मुकाबले खेले हैं और 31.79 की औसत और 139.97 की स्ट्राइक रेट से 3,974 रन बनाए हैं।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की उम्र 37 साल है। यह खिलाड़ी साल 2006 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते आ रहा है। ऐसे में उनका भी यह आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है। उन्होंने अब तक 122 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 23.46 की औसत और 121.93 की स्ट्राइक रेट से 2,440 रन बनाए हैं। उनके नाम 146 विकेट भी दर्ज है। बांग्लादेश अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने के बारे में सोच रहा है।
एंजेलो मैथ्यूज
36 साल के हो चुके श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी आखिरी बार इस विश्व कप में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अपना पहला मुकाबला साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वो पिछले कुछ सालों से इस प्रारूप में खेल भी नहीं रहे थे। उन्होंने 87 मैच में 27.63 की औसत और 120.35 की स्ट्राइक रेट से 1,354 रन बनाए हैं। उनके नाम 45 विकेट भी है।