
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: ओमान बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स के 8वें मैच में ओमान क्रिकेट टीम का सामना UAE क्रिकेट टीम से 21 जून को होना है। यह मैच बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
ओमान ने अपने पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड को हरा दिया था। UAE को अपने पहले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम से हार मिली थी।
ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होने वाला है। मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
दोनों के बीच है बराबरी का मुकाबला
ओमान और UAE के बीच 7 वनडे मैच खेले गए हैं। UAE को 3 मैच में जीत मिली है। ओमान ने भी 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 29 अप्रैल, 2023 को खेला गया था। इस रोमांचक मैच को UAE ने डकवर्थ लुईस नियम (DRS) के माध्यम से 2 रन से जीत लिया था।
क्वालीफायर्स में बने रहने के लिए UAE को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है ओमान
आयरलैंड के खिलाफ ओमान की बल्लेबाजी कमाल की रही थी। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य 285 रन हासिल किया।
टीम UAE के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, ओमान की गेंदबाजी अभी भी समस्या बनी हुई है।
ओमान की संभावित प्लेइंग इलेवन: जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), अकीब इलियास, अयान खान, मुहम्मद नदीम, शोएब खान, बिलाल खान, नसीम खुशी, फैयाज भट और जय ओदेदरा।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है UAE की टीम
UAE की टीम को श्रीलंका के खिलाफ मिली बड़ी हार को हर हाल में भूलना होगा। टीम के गेंदबाजों को ओमान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
श्रीलंका ने UAE के खिलाफ मैच में 355 रन बना दिए थे।
UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, एथन डिसूजा, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
जतिंदर ने पिछले 10 मुकाबलों में 41.88 की औसत से 377 रन बनाए है। उनकी स्ट्राइक रेट 84.15 की रही है। कश्यप ने पिछले 10 मैच में 37.70 की औसत से 377 रन बनाए हैं।
अरविंद ने पिछले 10 मुकाबलों में 47.88 की औसत से 431 रन बनाए हैं। बिलाल ने पिछले 10 मैच में 25 विकेट झटके हैं। जीशान मकसूद ने पिछले 9 मैच में 15 विकेट लिए हैं।
इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जीशान मकसूद और वृत्य अरविंद (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, मुहम्मद वसीम और आसिफ खान।
ऑलराउंडर्स: जीशान मकसूद (कप्तान) और अली नसीर।
गेंदबाज: बिलाल खान, मुहम्मद जवादुल्लाह और कार्तिक मयप्पन।
ओमान और UAE के बीच होने वाला यह मैच 21 जून को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।