टी-20 विश्व कप, राउंड-1: नामीबिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया, सुपर-12 में बनाई जगह
क्या है खबर?
शारजाह में खेले गए टी-20 विश्व कप के राउंड वन के 11वें मुकाबले में नामीबिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर सुपर-12 राउंड में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
आयरलैंड ने पहले खेलते हुए पॉल स्टर्लिंग की 38 रनों की पारी की बदौलत आठ विकेट खोकर 125 का स्कोर बनाया। जवाब में नामीबिया से कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (53*) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।
मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ ब्रायन (25) ने अच्छी शुरुआत दिलाकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि, अच्छी शुरुआत की लय को आयरिश टीम बरकरार नहीं रख सकी और नियमित अंतराल में विकेट खोने लगी। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने भी 21 रन बनाए और टीम के 126 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में इरास्मस ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्हें डेविड विसे (28*) से भी अच्छा साथ मिला और 19वें ओवर में टीम जीत गई।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय
इस साल चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्टर्लिंग
सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 24 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उनकी आक्रामक पारी की बदौलत आयरिश टीम ने शुरुआती छह ओवरों में बिना विकेट खोए 55 रन जोड़ डाले।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे स्टर्लिंग पारी के आठवें ओवर में 62 के स्कोर पर आउट हुए।
उन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीयमें 14 मैचों में 446 रन बना लिए हैं। वह 2021 में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं।
बल्लेबाजी
नामीबिया से इन बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन
कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली।
वहीं पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले डेविड विसे ने आज भी आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने 32 गेंदों में एक चौके की मदद से 24 रन बनाए।
गेंदबाजी
शानदार रही नामीबिया की गेंदबाजी
नामीबिया से जेएन फ्रिलिंक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अब 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 40 विकेट हो गए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले नामीबिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
डेविड विसे ने अपने चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए।
जे जे स्मिथ और बर्नार्ड शोल्ट्ज के खाते में एक-एक विकेट गया।