टी-20 विश्व कप, राउंड-1: नामीबिया ने नीदरलैंड को हराया, सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा
टी-20 विश्व कप के राउंड-1 के सातवें मुकाबले में नामीबिया ने नीदरलैंड को छह विकेट हराकर सुपर-12 चरण के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए मैक्स ओडोड (70) के शानदार अर्धशतक की मदद से चार विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में नामीबिया से डेविड विसे (66*) ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को 19वें ओवर में जीत दिलाई। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज ओडोड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और नीदरलैंड ने पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन जोड़े। मध्यक्रम में कॉलिन एकरमैन (35) और स्कॉट एडवर्ड्स (21*) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पॉवरप्ले में नामीबिया ने एक विकेट खोकर 41 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम में डेविड विसे ने शानदार अर्धशतक लगाया। उनके अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 32 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया।
जीत के बाद तीसरे पायदान पर है नामीबिया
दो मैचों के बाद नामिबिया की यह पहली जीत है। वह ग्रुप-A में श्रीलंका और आयरलैंड के बाद तीसरे पायदान पर है। नामिबिया को सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतकर दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
मैक्स ओडोड ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
मैक्स ओडोड ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस विश्व कप में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ओडोड ने 56 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ओडोड पारी के आखिरी ओवर में 157 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में रन आउट हुए।
डेविड विसे ने लगाया अर्धशतक
जब 52 के टीम स्कोर पर नौवें ओवर में तीसरा विकेट गिरा तब डेविड विसे बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल परिस्थितयों में सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। विसे ने 40 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 66* रनों की पारी खेली। विसे ने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 जोड़े। इरास्मस ने 22 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रनों का योगदान दिया।
इरास्मस ने हासिल की ये उपलब्धि
इरास्मस के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 574 रन हो गए हैं और वह 550 से अधिक रन बनाने वाले नामीबिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय (49) में नामीबिया के लिए सबसे अधिक चौके हैं।